सर्दियों का मौसम आ चुका है और घरों में अब गीजर का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है। पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है लेकिन आप अगर गीजर का इस्तेमाल सावधानी से नहीं करते हैं तो ये खतरनाक साबित हो सकता है। हाल ही में गीजर फटने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें शादी के 5वें दिन दुल्हन की गीजर ब्लास्ट होने  से जान चली गई। 

 

आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें गीजर इस्तेमाल करने से पहले चेक करना चाहिए। जब कभी आप गीजर का इस्तेमाल करें तो जरूर देखें कि इसमें पावर इंडिकेटर नजर आ रहा है या नहीं। मेन सोर्स से पावर ऑन करने के बावजूद भी गीजर में लगा हुआ पावर इंडिकेटर नहीं ऑन हुआ है तो आपको तुरंत ही इसकी जांच करनी चाहिए। ऐसा करने से गीजर में अगर कोई खराबी आती है तो आप खुद को सुरक्षित रखते हुए इसे ठीक करवा सकते हैं।

बाथरूम में एग्जॉस्ट फैन लगाएं

 

गीजर में ब्यूटेन और प्रोपेन जैसी गैसें होती हैं जो कार्बन डाई ऑक्साइड पैदा करती हैं, इसलिए बाथरूम में गीजर लगवाते वक्त एग्जॉस्ट फैन जरूर लगवाएं ताकी इससे जो भी गैस निकले वो बाथरूम में जमा न हो पाए। ये गैसें आपके शरीर के लिए अच्छी नहीं होती हैं और आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं।

गीजर बंद करें 


आज भी कुछ लोग पुराने गीजर उपयोग करते हैं ऐसे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि गीजर को इस्तेमाल करने के बाद बंद कर दें लेकिन अगर आपके पास नया गीजर है तो उसमें गीजर बंद करने का समय सेट कर लें जिससे आप उसे बंद करना भूल भी जाएं तो वह खुद बंद हो जाए। आजकल गीजर में ऑटोमैटिक स्विच मिलता है जिससे वे खुद ही बंद हो जाते हैं।

खुद न करें फिटिंग


अगर आप गीजर खरीद कर लाए हैं तो खुद उसकी फिटिंग न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो गीजर का कोई तार इधर का उधर हो जाए, ऐसे में यह गलती आपके लिए जानलेवा हो सकती है। इसके अलावा गीजर खरीदते समय ISI मार्क जरूर देखें।