पेट्स को भी मास्क की जरूरत हो सकती है, खासकर जहां वायु प्रदूषण ज्यादा होता है। पेट्स के फेफड़े और हृदय मनुष्यों की तुलना में अधिक नरम होते हैं, जिससे वे वायु प्रदूषण की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। वायु प्रदूषण के कारण पेट्स को सांस लेने में दिक्कत, खांसी और हृदय रोग जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए अगर आप उस जगह पर रहते हैं, जहां वायु प्रदूषण ज्यादा होता है तो अपने पेट्स के लिए मास्क का उपयोग करना जरूरी हो सकता है। पेट्स के लिए मास्क अलग से डिज़ाइन किए जाते हैं ताकि वे उनके चेहरे और नाक पर फिट हो सकें। ये मास्क वायु प्रदूषण के संपर्क में आने से रोकने में मदद कर सकते हैं और आपके पेट्स को हेल्दी रखने में भी मदद कर सकते हैं।
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण और इसके चलते बढ़ते AQI और धुंध से अधिकतर लोग परेशान हैं। इस बीमारी के बढ़ते लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होती है। इतने प्रदूषण से थोड़ी देर घर से बाहर जाने में लोगों को आंखों में जलन होने लगती है। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर पहनें। इसी तरह ही आपके पेट्स के लिए भी मास्क बहुत जरूरी है। वायु प्रदूषण आपके पेट्स की सेहत पर बुरा असर डालता है। यह पेट्स की सेहत पर बुरा असर डाल सकता है। तो आप भी अपने पालतू कुत्ते या बिल्ली को घर से बाहर मास्क पहनाकर ले जाना चाहिए।
एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं?
पालतू कुत्ते या बिल्ली को घर से बाहर मास्क पहनाकर ले जाने के बारे में एक्सपर्ट कहते हैं कि इंसानों की तरह पालतू जानवरों को N95 या अन्य किसी भी तरह के मास्क की जरूरत नहीं होती है लेकिन उन्हें वायु प्रदूषण से नुकसान हो सकता है। ऐसे में अपने पालतू जानवरों को घर से बाहर मास्क पहनाकर ही ले जाएं।
पालतू डॉग या कैट के लिए मास्क जरूरी क्यों?
इस मामसे को लेकर एक्सपर्ट कहते हैं कि पालतू कुत्तों के स्वस्थ रहने के लिए जरूरी है कि उनके खून में 94 प्रतिशत ऑक्सीजन रहे। इससे अलग जो गली के कुत्ते और बिल्ली जैसे जानवर होते है वे अपना मुंह खोलकर सांस लेते हैं। जानवर जब मुंह से हांफते हैं तो उनकी जीभ पर रक्त वाहिकाएं होती हैं, जो उनके शरीर के तापमान को नियंत्रित करती हैं और मास्क लगाने से उनका दम घुटने लगता है। जिससे उन्हें हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।
पालतू डॉग या कैट बचाव के तरीके?
- जानवरों के घूमने का समय सुबह और शाम का होता है। उस समय प्रदूषण ज्यादा होता है, ऐसे में अपने डॉग या कैट को दोपहर के समय सैर पर ले जा सकते हैं।
- इस समय अपने पालतू डॉग या कैट को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी डाइट देनी चाहिए।
- कुत्ते को नियमित रूप से नहलाना चाहिए। जिससे वायु प्रदूषण के कारण कुत्ते की त्वचा और बालों पर धूल और गंदगी जमा हो सकते हैं। नियमित रूप से नहलाने से इन्हें हटाया जा सकता है।