सर्दी के मौसम में खान-पान से लेकर कपड़े पहनने तक का तरीका बदल जाता है। हम शरीर को गर्म रखने के लिए जैकेट, स्वेटर, स्कार्फ पहनते हैं। इस मौसम में स्टाइलिंग को लेकर बहुत कंफ्यूज रहते हैं कि क्या और कैसे पहनें? खासतौर से महिलाएं अपने स्टाइल स्टेंटमेंट से बिल्कुल भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहती हैं। अगर आप भी कॉलेज और ऑफिस में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो हम आपको कुछ ट्रेडिंग और स्टाइलिश आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं। हम आपको ऐसे ट्रेंडी आउटफिट्स के बारे में बता रहे हैं जिसे आप आसानी से कैरी कर सकती हैं।

 

सर्दियों में पुरुष और महिला अपने कपड़ों की लेयरिंग कर सकते हैं। इसमें आप टी-शर्ट, स्वेटर और जैकेट की परतें पहनें। कपड़ों की लेयरिंग करके आप स्टाइलिश दिखते हैं। आप कपड़ों के साथ स्कार्फ और शॉल को पेयरअप कर सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें- आपको ज्यादा ठंड क्यों लगती है? ये विटामिन हैं जिम्मेदार

सर्दियों में पहने ये ट्रेंडी जैकेट

वूलन जैकेट  

 

वूलन जैकेट दिखने में काफी स्टाइलिश लगते हैं। यह आपको ठंड से भी बचाने का काम करता है। आप लॉन्ग और शॉर्ट दोनों तरह के जैकेट खरीद सकते हैं। यह दिखने में क्लासी लगता है।

 

 

डेनिम जैकेट
 
डेनिम जैकेट दिखने में बेहद स्टाइलिश लगते हैं। आप जैकेट के अंदर थर्मल या पतला स्वेटर कैरी कर सकते हैं। इस तरह से आप स्टाइलिश भी लगेंगे और ठंड भी नहीं लगेगी।

 

फ्रेंच कोर्ट या लॉन्ग कोर्ट

 

फ्रेंच कोर्ट दिखने में बेहद स्टाइलिश लगता है। आप कोर्ट को किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकते हैं। यह एक अच्छा ऑप्शन है।

 

यह भी पढ़ें- World Aids Day: HIV और AIDS को एक समझते हैं लोग, जानिए दोनों का अंतर

 

लेदर जैकेट

 

लेदर जैकेट का ट्रेंड कभी नहीं जाता है। आप इसे कैजुअल और पार्टी दोनों तरह के लुक्स के साथ कैरी कर सकते हैं। लेदर जैकेट पहनने में बेहद कंफर्टेबल होता है और आप स्टाइलिश भी दिखेंगे।

 

पफर जैकेट

 

सर्दियों के लिए पफर जैकेट अच्छा ऑप्शन है। यह वॉटर प्रूफ और विंड प्रूफ होता है जो ठंडी हवाओं से बचाने का काम करता है। इसका स्टाइलिश लुक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है जिसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं।