अमेरिका में दो अलग-अलग सड़के हादसों में 6 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है।  एक घटना में तो अमेरिका में छुट्टियां मनाने गए परिवार के के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई तो दूसरे हादसे में भारत से अमेरिका पढ़ने गए दो छात्रों की मौत हो गई। इन दोनों घटनाओं पर भारतीय दूतावास ने भी शोक जताया है। इन लोगों का शव अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा। 

 

हैदराबाद से छुट्टी मनाने एक परिवार के चार सदस्य अमेरिका गए थे लेकिन अमेरिका के डलास में उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण उनकी कार में आग लग गई और कार में बैठे पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई। दूसरी घटना अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में हुई, जिसमें भारत से अमेरिका पढ़ने गए दो छात्रों की मौत हो गई। यह दोनों छात्र अमेरिका की क्वीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे और एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए।

 

यह भी पढ़ें:  गोपाल खेमका हत्याकांडः एक आरोपी ढेर, पुलिस ने देर रात किया एनकाउंटर 

पति-पत्नी और बच्चों की मौत

हैदराबाद के वेंकट, तेजस्विनी और उनके दो बच्चों की दर्दनाक मौत अमेरिका में तब हुई जब वह पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। वे अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहे थे और इस दौरान उनकी कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतनाक थी कि कार में उसी वक्त आग लग गई।

 

कार में आग लगने के कारण परिवार के चारों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना परिवार के जानने वालों और भारतीय दूतावास को दे दी गई है। दूतावास के मुताबिक, शवों को जल्द ही भारत लाकर हैदराबाद में अंतिम संस्कार किया जाएगा। इन चारों का शरीर आग में जल चुका है और पहचान करने के लिए इनके DNA की जांच की जा रही है। 

दो छात्रों की हुई मौत

अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुए एक अन्य सड़क हादसे में दो भारतीय छात्रों की मौत हो गई। भारतीय दूतावास ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस घटना में 20 साल के मानव पटेल और 23 साल के सौरव प्रभाकर की मौत हुई है। यह दोनों क्वीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे और सोमवार को ईस्ट कोकैलिको टाउनशिप में एक रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई।

 

इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, सौरव प्रभाकर कार चला रहे थे और कार रोड से फिसल कर एक पेड़ से टकराई और फिर एक पुल से जा टकराई। इस कार में तीन लोग थे जिनमें से दो की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। घायल का अभी इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।