अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर क्रैश होने की वजह से 260 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। विमान हादसे के एक दिन बाद एयर इंडिया ने कहा है कि 241 यात्रियों की मौत हुई है, 1 यात्री जिंदा बचा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्थिति का जायजा लेने अहमदाबाद पहुंचे हैं। हादसे के बाद मेघनीनगर में अभी तक मलबा पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है। गुरुवार देर रात तक विमान का ब्लैक बॉक्स तलाशा जा रहा था। ब्लैक बॉक्स को ही फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर भी कहते हैं।
हादसे की सटीक वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। जब तक ब्लैक बॉक्स नहीं मिलेगा, आखिरी पलों के बारे में सारी जानकारी नहीं मिल पाएगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एकमात्र जीवित बचे शख्स रमेश कुमार विश्वास से बात की है। अब 241 मृतकों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किए जा रहे हैं। एयर इंडिया के स्वामित्व वाले टाटा ग्रुप ने हर परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
मॉन्ट्रियल कन्वेंशन संधि के तहत एयर इंडिया को हर मारे गए शख्स को 1.5 करोड़ रुपये का मुआवजा देना होगा। विमान का भी बीमा हुआ था। अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल एयर पोर्ट, अब आंशिक रूप से चालू कर दिया गया है।
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 1800569144 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, 011-24610843 और 9650391859 पर भी फोन किया जा सकता है। एयर इंडिया ने भी एक हेल्पलाइन नंबर, 18005691444, शुरू किया है।
विमान हादसे से जुड़ा हर अपडेट पढ़ें
Live Updates
June 13, 18:21
लखनऊ में अहमदाबाद हादसे के पीड़ितों के लिए विशेष नमाज
अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों के लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को विशेष नमाज की गई। इसके अलावा नमाजियों ने भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए भी दुआ मांगी। ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, 'हमने भीषण गर्मी से राहत और मानसून के जल्दी आने के लिए विशेष दुआ की है। कल अहमदाबाद में एक दुखद घटना हुई और हम दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। यह एक बहुत बड़ी घटना है जिससे हमें दुख पहुंचा है।'
June 13, 18:21
WTC Final: AUS vs द. अफ्रीका ने अहमदाबाद हादसे के लिए एक मिनट का मौन रखा
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक मुकाबला जारी है। इस बीच दोनों देशों की टीमों ने अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा। आईसीसी ने इसको लेकर एक वीडियो जारी किया है।
June 13, 18:21
DGCA ने एयर इंडिया को दिए सुरक्षा जांच बढ़ाने के निर्देश
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान हादसे के एक दिन बाद, भारत के नागरिक विमानन नियामक DGCA ने शुक्रवार को एयर इंडिया के बोइंग 787-8/9 बेड़े पर सुरक्षा निरीक्षण बढ़ाने का आदेश दिया। DGCA ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह संबंधित क्षेत्रीय DGCA कार्यालयों के साथ कोऑर्डिनेट करके तत्काल प्रभाव से जेनएक्स इंजन से लैस B787-8/9 विमानों पर अतिरिक्त रखरखाव की कार्रवाई करे।
June 13, 18:21
टाटा ग्रुप के इतिहास का सबसे काला दिन
टाटा ग्रुप के प्रमुख नटराजन चंद्रशेखरन ने अहमदाबाद विमान हादसे के दूसरे दिन अपने सहकर्मियों को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में कहा, 'कल जो हुआ, वह समझ से परे है। हम सदमे और शोक में हैं। एक व्यक्ति को भी खोना एक त्रासदी है, लेकिन एक साथ इतनी सारी मौतें होना समझ से परे है। यह टाटा ग्रुप के इतिहास का सबसे काला दिन है। अभी शब्दों से सांत्वना नहीं मिल सकती, लेकिन मेरी संवेदनाएं दुर्घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं। हम उनके लिए यहां खड़े हैं। आप जानते हैं कि पिछले 24 घंटों में भारत, इंग्लैंड और अमेरिका से जांच दल दुर्घटना की जांच करने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। उन्हें हमारा पूरा सहयोग है और हम निष्कर्षों के बारे में पूरी तरह से पारदर्शी रहेंगे। हम परिवारों और प्रियजनों, हमारे पायलटों और चालक दल और आपके प्रति ऋणी हैं। एक बार जब हम तथ्यों की पुष्टि कर लेंगे, तो हम इस त्रासदी के बारे में अपने संचार में पारदर्शी रहेंगे। इतने सारे लोगों द्वारा विश्वसनीय समूह के रूप में, जब हमने एयर इंडिया का अधिग्रहण किया तो इसके यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी पहली और सबसे बड़ी प्राथमिकता थी। इस पर कोई समझौता नहीं किया गया।'
June 13, 14:28
डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर मिला
विमान के मलबे से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर बरामद हो गया है। अब इसका विश्लेषण किया जाएगा।
June 13, 14:12
हादसे पर स्तब्ध हूं, पीड़ा शब्दों से परे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे ने सभी को स्तब्ध कर दिया है और इतने आकस्मिक और हृदय विदारक तरीके से इतने अधिक लोगों की मौत शब्दों से परे है। उन्होंने दुर्घटना स्थल का दौरा किया और हादसे में जीवित बचे एकमात्र शख्स और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'हम अहमदाबाद में हुए विमान हादसे से स्तब्ध हैं। इतने आकस्मिक और हृदय विदारक तरीके से इतने अधिक लोगों की मौत शब्दों से परे है। सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं। हम उनका दर्द समझते हैं और यह भी जानते हैं कि उनके जाने से जो खालीपन पैदा हुआ है, वह आने वाले कई वर्षों तक महसूस किया जाएगा। ओम शांति।'
June 13, 14:02
विजय रुपाणी की मौत पर पूर्व राज्यपाल वजुभाई ने क्या कहा?
एयर इंडिया विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर बीजेपी नेता और पूर्व कर्नाटक गवर्नर वजुभाई वाला ने दुख जताया। उन्होंने कहा, "यह एक दुखद घटना है। हमारे पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी उस विमान में थे। उन्होंने जनता के लिए बहुत काम किया। वे एक ऐसे नेता थे, जिनका कोई दुश्मन नहीं था और वे विवादों से दूर रहते थे।"
June 13, 12:54
दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की उड़ान 'सुरक्षा अलर्ट' के बाद फुकेट लौटी
दिल्ली आ रहा एअर इंडिया का एक विमान शुक्रवार को सुरक्षा अलर्ट के बाद फुकेट लौट गया। विमान सुरक्षित उतर गया है और फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसकी अनिवार्य सुरक्षा जांच की जा रही है। ‘एयरबस ए320’ नियो विमान में सवार यात्रियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है। एक अधिकारी ने कहा है, 'उड़ान के कुछ ही देर बाद सुरक्षा अलर्ट मिला जिसके बाद पायलट ने विमान को फुकेट की ओर ही मोड़ लिया।' उड़ानों की आवाजाही संबंधी जानकारी मुहैया कराने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटराडार24’ के मुताबिक विमान संख्या ‘एआई 379’ ने फुकेट से 9.30 बजे उड़ान भरी थी और इसे 12.40 बजे ( दिल्ली उतरना था। (इनपुट: भाषा)
June 13, 10:14
कैप्टन सुमित सभरवाल के घर के बाहर हाल क्या है?
अहमदाबाद में कैप्टन सुमीत सभरवाल के घर के बाहर सन्नाटा पसरा है। वह एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 के पायलट थे। सुमित सभरवाल अनुभवी पायलट थे। उनके पास 8,200 घंटे की उड़ान का अनुभव था।
June 13, 10:05
प्रधानमंत्री पीड़ित से मिले, दुर्घटनास्थल का दौरा किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद में उस जगह पहुंचे जहां बृहस्पतिवार को एअर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस दुर्घटना में 265 लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री यहां सरदार वल्लभभाई पटेल हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हैं। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान बृहस्पतिवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद मेघाणी नगर क्षेत्र में एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी सहित 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इस दुर्घटना में सिर्फ एक यात्री बच पाया। विमान में दो पायलट सहित चालक दल के 10 सदस्य भी थे। हवाई अड्डे के बाहर बी.जे. मेडिकल कॉलेज परिसर में मारे गए लोगों में चार एमबीबीएस छात्र और एक चिकित्सक की पत्नी भी शामिल हैं। (इनपुट: भाषा)
June 13, 10:05
सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना जताई है। उन्होंने लिखा, 'मुझे इस दुखद हादसे के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। सिंगापुर सरकार की ओर से, मैं पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
June 13, 09:52
विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि हमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचीं
बीजेपी नेता विजय रूपाणी की पत्नी अंजलि रूपाणी आज अहमदाबाद हवाई अड्डे के घरेलू टर्मिनल पर पहुंचीं। विजय रूपाणी का निधन कल एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के हादसे में हो गया था।
June 13, 09:45
प्रधानमंत्री घायलों से मिले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में बचे इकलौते शख्स से मुलाकात की। मुलाकात के बाद वह वहां से रवाना हो गए।
June 13, 09:45
अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद विदेशी मीडिया ने क्या बताया?
June 13, 09:45
अहमदाबाद में विमान हादसा क्यों हुआ?
June 13, 09:45
Ahmedabad Air India Plane Crash में अब तक क्या पता चला?
June 13, 09:45
अहमदाबाद विमान हादसा: एनडीआरएफ की 6 टीमें मौके पर, बचाव कार्य जारी
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 जहां क्रैश हुई है, वहां NDRF की 6 टीमें तैनात हैं। एनडीआरएफ के अधिकारी हरिओम गांधी ने बताया कि उनकी टीमें राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर बचाव कार्य में जुटी हैं। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी हैं।
June 13, 09:43
किसकी मौत हुई, कौन बचा?
विमान दुर्घटना में 241 लोग मारे गए। रमेश कुमार विश्वास नाम का एक यात्री हादसे में जिंदा बचा है। गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी की भी मौत हो गई है। वह अपनी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे। विमान मेहसाणानगर इलाके में बीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरा, जहां 24 लोग मारे गए। इनमें 4 मेडिकल स्टूडेंट थे, जिनकी मौत हुई है।
June 13, 09:41
अगर अपनों को तलाश रहे हैं तो इन हेल्पलाइन नंबर्स पर करें संपर्क
एयर इंडिया ने अपना हॉटलाइन नंबर भी जारी किया है, जिससे जानकारी जुटाई जा सकती है। अगर आपका कोई परिचित या परिजन इस फ्लाइट में हो सकता है तो आप 1800569144 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा, 011-24610843 और 9650391859 पर भी फोन किया जा सकता है। एयर इंडिया ने भी एक हेल्पलाइन नंबर, 18005691444, शुरू किया है।