अहमदाबाद विमान हादसे से संबंधित एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें अहमदाबाद में हुए भयानक एयर इंडिया विमान हादसे के इकलौते बचे शख्स, 40 साल के विश्वास कुमार रमेश, जलते हुए मलबे से बाहर निकलते दिख रहे हैं। इस हादसे में 241 अन्य यात्री मारे गए थे।

 

वीडियो में दिख रहा है कि हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मची हुई है। लोग इधर-उधर भाग रहे हैं, और धुएं का एक बड़ा बादल मेघानी नगर इलाके में हादसे की जगह से उठता दिख रहा है। इस बीच, विश्वास मलबे की तरफ से निकलकर बाहर आते हैं और कई बार पीछे मुड़कर देखते हैं।

 

यह भी पढ़ेंः विमान हादसा: 250 शवों का DNA सैंपल, 33 की पहचान, ब्लैक बॉक्स भी मिला

टेकऑफ के बाद हुआ हादसा

यह हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ, जब अहमदाबाद से लंदन जा रही बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के सिर्फ 33 सेकंड बाद एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में जा गिरा। एक पुराने वीडियो में भी एक शख्स को खून से सनी शर्ट में मलबे से बाहर निकलते देखा गया था।

 

भारतीय-ब्रिटिश नागरिक विश्वास अपने परिवार से मिलने भारत आए थे और अपने बड़े भाई अजय कुमार रमेश (45 साल) के साथ यूके लौट रहे थे। विश्वास सीट 11A पर थे, जबकि अजय दूसरी पंक्ति में बैठे थे।

 

 

भाई भी थे साथ में

विश्वास ने मीडिया को बताया था, ‘टेकऑफ के 30 सेकंड बाद एक जोरदार आवाज हुई और फिर विमान क्रैश हो गया। सब कुछ इतनी जल्दी हुआ कि जब मैं उठा, तो मेरे चारों तरफ लाशें थीं। मैं डर गया था। मैं उठा और भागने लगा। चारों तरफ विमान के टुकड़े बिखरे थे। किसी ने मुझे पकड़ा और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया।’

 

विश्वास ने बताया कि वह और उनके भाई हाल ही में दीव गए थे। लेकिन हादसे के बाद से वह अपने भाई अजय को नहीं ढूंढ पाए। उन्होंने कहा, ‘वह मेरे साथ सफर कर रहे थे, लेकिन अब मुझे उनका कोई पता नहीं।’

विश्वास लंदन में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहते हैं। उनको सीने, आंखों और पैरों में चोटें आई हैं। वह अभी असरवा के सिविल अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।