अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लगातार फ्लाइट्स में तकनीकी गड़बड़ी की खबरें सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को रांची जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान को तकनीकी खराबी की वजह से वापस दिल्ली भेज दिया गया। पिछले 36 घंटों में यह चौथी ऐसी घटना है जब किसी विमान को उड़ान के बीच में ही इमरजेंसी समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

 

विमान को रांची एयरपोर्ट पर लैंड करना था, हालांकि इसे वापस दिल्‍ली वापस भेज दिया गया है। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अधिकारियों ने विमान को डायवर्ट करने की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक, विमान को शाम 6.20 बजे बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरना था।

 

यह भी पढ़ें: अहमदाबाद विमान हादसा: धुएं के बीच से आते हुए दिखे विश्वास कुमार

एयर इंडिया एक्सप्रेस का आया बयान

मामले पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारा एक विमान संदिग्ध तकनीकी समस्या की वजह से उड़ान भरने के बाद दिल्ली वापस लौट आया। निरीक्षण और मंजूरी मिलने के बाद विमान ने निर्धारित उड़ान जारी रखी।'

 

36 घंटे में आईं विमान संबंधित खबरें

इससे पहले रविवार को कम ईंधन होने की वजह से ब्रिटिश नेवी का एफ-35 लड़ाकू विमान की केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। बाद में जांच और विमान में ईंधन भरने के बाद उसे वापस भेज दिया गया। तीसरी घटना में फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रहे लुफ्थांसा एयरलाइंस के विमान को बम से उड़ाने की धमकी के बाद बीच से ही वापस लौटना पड़ा।

 

यह भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मामले में नया खुलासा, सिर्फ पैसे के लिए नहीं हुई हत्या

 

वहीं, एक चौथी घटना में सोमवार को हांगकांग से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान को तकनीकी खराबी की वजह से वापस हांगकांग लौटाना पड़ा।

अहमदाबाद विमान हादसे में गई 270 जानें

बता दें कि 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का बोइंग 787-8 (एआई 171) विमान सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही सेकेंड बाद एक बिल्डिंग से टकरा गया। विमान के टकराते ही उसमें आग लग गई, जिससे विमान में सवार सभी 241 लोग मारे गए। इसके अलावा बिल्डिंग में मौजूद 29 लोग भी मारे गए। इस भीषण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मारे गए।