पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मंगलवार देर रात एयर स्ट्राइक की। सरकार ने इसके बाद देश में अपने एयर ट्रैफिक पर कई प्रतिबंध लगा दिए, जिसकी वजह से 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और श्रीनगर सहित 18 हवाई अड्डों पर परिचालन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

 

एअर इंडिया, इंडिगो, स्पाइसजेट, एअर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और कुछ विदेशी एयरलाइन ने अपनी-अपनी सेवाएं रद्द कर दीं। सूत्रों के मुताबिक, देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में 18 हवाई अड्डों को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं।

 

इंडिगो की 165 से अधिक उड़ानें रद्द

 

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक,  विमानन कंपनियों ने अलग-अलग हवाई अड्डों से आने-जाने वाली 200 से  अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। इंडिगो ने कहा कि उसने हवाई प्रतिबंधों की वजह से 10 मई की सुबह तक अमृतसर और श्रीनगर सहित विभिन्न घरेलू हवाई अड्डों से 165 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। वहीं, एअर इंडिया ने कहा, 'विमानन अधिकारियों द्वारा इन हवाई अड्डों को बंद करने की अधिसूचना जारी किए जाने के बाद जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट जैसे हवाई अड्डों से आने-जाने वाली एअर इंडिया की उड़ानें 10 मई को सुबह 05:29 बजे (भारतीय समयानुसार) तक रद्द की जा रही हैं।'

 

 

पूरे पैसे वापसी की पेशकश 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में एयरलाइन ने यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार की छूट या रद्द के लिए पूरे पैसे वापसी की पेशकश की जाएगी। इंडिगो ने एक बयान में कहा, 'हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों पर सरकारी अधिसूचना के कारण कई हवाई अड्डों (अमृतसर, बीकानेर, चंडीगढ़, धर्मशाला, ग्वालियर, जम्मू, जोधपुर, किशनगढ़, लेह, राजकोट और श्रीनगर) से इंडिगो की 165 से अधिक उड़ानें 10 मई 2025 को सुबह 05:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं।'

 

बिना एक्स्ट्रा लागत के बुकिंग रद्द करने का विकल्प

 

एयरलाइन ने यह भी कहा कि जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुई हैं, वे अगली उपलब्ध उड़ान के लिए बुकिंग को पुनर्निर्धारित कर सकते हैं या बिना किसी एक्स्ट्रा लागत के अपनी बुकिंग रद्द करने का विकल्प चुन सकते हैं और उन्हें पूरा पैसा वापस किया जाएगा। इंडिगो रोजाना लगभग 2,200 उड़ानें संचालित करती है। एक्स पर शेयर की गई जानकारी में स्पाइसजेट ने कहा कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डे अगले आदेश तक बंद रहेंगे। प्रस्थान, आगमन और परिस्थितिवश अन्य उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। प्रभावित यात्री पूर्ण धनवापसी या उपलब्धता के अनुसार वैकल्पिक उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं।

 

एक सूत्र ने बताया कि देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम हवाई अड्डे दिल्ली हवाई अड्डे से रात 12 बजे से कम से कम 35 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। 23 घरेलू प्रस्थान और आठ आगमन संबंधी घरेलू उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा, चार अंतरराष्ट्रीय प्रस्थान संबंधी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अमेरिकन एयरलाइंस सहित विदेशी एयरलाइन ने दिल्ली हवाई अड्डे से अपनी कुछ सेवाएं रद्द कर दी हैं।

 

अकासा एयर ने क्या कहा?

 

अकासा एयर ने कहा, 'क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के कारण, श्रीनगर हवाई अड्डे को नागरिक परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है। परिणामस्वरूप, श्रीनगर से हमारी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।' क्षेत्रीय विमानन कंपनी स्टार एयर ने कहा कि नांदेड़, हिंडन, आदमपुर, किशनगढ़ और भुज के लिए उसकी उड़ानें आज के लिए रद्द कर दी गई हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा कि मौजूदा प्रतिबंधों के कारण हमारे नेटवर्क की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिनमें अमृतसर, जम्मू, श्रीनगर और हिंडन से आने-जाने वाली उड़ानें दोपहर तक रद्द करना शामिल है।

 

 

वहीं, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने यात्रियों से कहा, 'कृपया ध्यान दें, हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों के कारण दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं।' डीआईएएल, दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करता है।