तमिलनाडु से एक अजीब सा मामला सामने आया है। राज्य के तिरुपुर स्थित अरुलमिगु कंडास्वामी मंदिर में एक श्रद्धालु का आईफोन मंदिर के दानपात्र में गिर गया तो मंदिर प्रशासन ने उसे लौटाने से मना कर दिया। श्रद्धालु द्वारा फोन को वापस मांगे जाने पर मंदिर प्रशासन का कहना था कि चूंकि दानपात्र में डाला गया हर सामान भगवान का हो जाता है इसलिए यह फोन अंब मंदिर का हो गया।
दरअसल, विनयागपुरम के रहने वाले दिनेश परिवार सहित नवंबर में मंदिर में दर्शन के लिए आए थे। जब वह चढ़ावा चढ़ाने के लिए जेब से पैसे निकाल रहे थे तो फोन दान पेटी में गिर गया, इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रशासन से संपर्क कर मोबाइल वापस करने को कहा तो मंदिर प्रशासन ने कहा कि दान पेटी दो महीने में सिर्फ एक बार खोली जाती है। इसके बाद दिनेश को वहां से खाली हाथ ही लौटना पड़ा।
फोन लौटाने से मना किया
जब दानपेटी खोली गई तो मंदिर प्रशासन ने दिनेश को इस बात की सूचना दी लेकिन उनसे कहा गया कि वह अपना डेटा और सिम वापस ले सकते हैं, पर फोन नहीं ले सकते क्योंकि दानपेटी में गई हुई हर चीजे भगवान की हो जाती है।
पहले भी हो चुका है ऐसा
इसी से मिलता जुलता एक मामला केरल के अलप्पुझा में आया था जब एक महिला की चेन पलानी के प्रसिद्ध श्री धनदायुथपानी स्वामी मंदिर के दानपात्र में गिर गई थी। हालांकि, जब मंदिर प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल करने के बाद पता चला कि वह चेन महिला से गलती से गिर गई थी तो उन्होंने वैसी ही चेन महिला को वापस कर दी।