राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। इस वजह से हवा सांस लेने लायक नहीं रह गई है। अभी भी इससे कोई राहत मिलने के आसार नहीं हैं। रविवार को दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों के अधिकांश हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर श्रेणी में बना रहा। हालांकि, ठंडी हवाओं के कारण शहरों में तापमान में गिरावट के बीच धुंध की स्थिति भी बनी रही। 

 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की हर घंटे अपडेट देने वाले समीर ऐप के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे दिल्ली का AQI 428 तक यानी गंभीर श्रेणी में बना हुआ था। सीपीसीबी के डेटा से पता चला है कि 35 निगरानी स्टेशनों ने बताया कि लगभग कई इलाकों का AQI स्तर 400 से ऊपर था।

 

बवाना एरिया में सबसे अधिक AQI

बता दें कि अगर जीरो से 50 के बीच AQI रहता है तो इसे अच्छे श्रेणी में काउंट किया जाता है। वहीं, 301 और 400 'बहुत खराब', 401 और 450 'गंभीर' और 450 से ऊपर 'गंभीर प्लस' माना जाता है। बवाना स्टेशन पर सबसे अधिक AQI, 471 पर दर्ज किया गया। उसके बाद जहांगीरपुरी, अशोक विहार, मुंडका, विवेक विहार, रोहिणी और आनंद विहार की वायु गुणवत्ता 450 से अधिक दर्ज की गई। 

 

बढ़ते वायु प्रदूषण स्तर को देखते हुए आंशिक रूप से स्कूल बंद

हरियाणा सरकार ने बढ़ते प्रदूषण स्तर को देखते हुए शनिवार को डिप्टी कमिश्नर को अपने-अपने जिलों में कक्षा 5 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने के निर्देश दिए है। राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने एक्स पर हिंदी में पोस्ट किया, 'इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है।' बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए  कक्षा 5 तक के स्कूलों को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश दिया है।'


दिल्ली में GRAP III लागू 

प्रदूषण रोधी ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध शुक्रवार को लागू हो गया है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और अन्य की टीमें तैनात किए गए है।

 

शुक्रवार को केवल दिल्ली यातायात पुलिस ने लगभग 550 चालान जारी किए गए। बता दें कि इस नियम का उल्लंघन करने पर 20,000 हजार का जुर्माना लगाया जा सकता है। एनसीआर के शहरों से दिल्ली आने वाली BS VI डीजल को छोड़कर डीजल और पेट्रोल अंतर-राज्यीय बसों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।