जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार को वुलर व्यू प्वाइंट के पास सेना के एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम तीन सैनिकों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए।

 

इंडियन आर्मी के चिनार कोर ने कहा कि बांदीपोरा में ड्यूटी करते वक्त खराब मौसम और कम दृश्यता के कारण भारतीय सेना का एक वाहन खाई में गिर गया जिससे तीन बहादुरों की मौत हो गई।

 

पोस्ट में लिखा गया कि घायल जवानों को मेडिकल केयर के लिए स्थानीय कश्मीरियों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

 

जिला अस्पताल बांदीपोरा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मसर्रत इकबाल वानी ने मीडिया को बताया, '5 घायलों को यहां लाया गया था जिनमें 3 घायलों की हालत गंभीर थी, जिन्हें आगे के इलाज के लिए श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।'

 

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल तीन सैनिकों को होश में लाया गया और फिर उन्हें श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

पुंछ में भी हुई थी घटना

इसी तरह की एक घटना पिछले हफ्ते जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में हुई थी जब सेना का एक वाहन का नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर फिसल जाने से पांच सैनिकों की मौत हो गई थी और चालक सहित पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

 

घटना बांदीपोरा के सदरकूट पाईन इलाके में हुई, जहां सेना का ट्र्क फिसलन के कराण खाई में जा गिरा। राहत कार्य जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।