दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने है जिसको लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी से लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की रणनीति बनाने लगी है।

 

महाराष्ट्र और झारखंड की तरह क्या दिल्ली में भी गठबंधन होगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे जिसपर AAP पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विराम लगा दिया है। 

'किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। अब इससे साफ हो गया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। 

 

रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल से जब गठबंधन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ इस बात से मना कर दिया कि दिल्ली में किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं होगा और AAP पार्टी अकेले सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। 

 

इन 11 नामों की हो चुकी पहले ही घोषणा 

इससे पहले शनिवार को दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी का ऐलान किया था। वहीं, केजरीवाल की पार्टी में मंथन जारी है।