भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल में खोजे गए नए मंदिरों, तीर्थों और लगभग दो दर्जन कुओं का निरीक्षण किया। एएसआई की टीम में चार सदस्य मौजूद थे, जिन्होंने मंदिर के अलावा 5 तीर्थों और 19 कुओं का दौरा किया।
संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संभल में 5 तीर्थों और 19 कुओं का एएसआई ने निरीक्षण किया। जो नया मंदिर मिला है, उसका भी निरीक्षण किया गया। टीम ने इलाकों में जाकर 8-10 घंटे तक सर्वेक्षण किया।
डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी एएसआई टीम
पेंसिया ने यह भी कहा कि एएसआई की टीम अपने निष्कर्षों के आधार पर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपेगी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक संभल जिला प्रशासन ने मंदिर और कुएं की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा था।
पूजा के लिए खोला गया मंदिर
बता दें कि इस बीच श्री कार्तिक महादेव मंदिर (भस्म शंकर मंदिर) को पूजा के लिए फिर से खोल दिया गया था। कहा जा रहा है कि साल 1978 में संभल में सांप्रदायिक दंगों के बाद से मंदिर बंद था। दंगों के बाद यहां से हिंदू परिवारों को विस्थापित होना पड़ा था।
सुप्रीम कोर्ट का सिविल अदालतों को आदेश
देश में धार्मिक स्थलों को लेकर लगातार आ रहे विवादों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सिविल अदालतों को आदेश दिया है कि वह किसी भी पूजा स्थल के स्वामित्व को चुनौती देने वाले नए मुकदमों पर सुनवाई बंद करें और विवादित धार्मिक स्थलों के सर्वेक्षण का आदेश न दें।