बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री मध्य प्रदेश में 9 दिवसीय 'सनातनी एकता पदयात्रा' कर रहे हैं, आज यात्रा का दूसरा दिन है। उन्होंने यह यात्रा 21 नवंबर से शुरू की है। उनके साथ में हजारों लोगों की भीड़ साथ पदयात्रा में शामिल है। 

 

धीरेंद्र शास्त्री ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि हजारों लोग सड़कों पर हैं। लोग जाति-पंथ भूल चुके हैं और वे एक साथ हैं। हमारा उद्देश्य अपनी संस्कृति और विरासत को बचाना और जातिगत भेदभाव को दूर करना है। हम चाहते हैं कि स्कूलों में वैदिक शिक्षा भी दी जाए ताकि हमारे बच्चे अपनी संस्कृति से अवगत हों और लव जिहाद और लैंड जिहाद से खुद को बचा सकें।

विधायक टी राजा भी होंगे शामिल

इस पदयात्रा में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक टी राजा भी शामिल होंगे। पदयात्रा शुक्रवार की शाम को नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी। यहां रात के भोजन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिल्ली की गायिका शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव प्रस्तुति देंगे।

17 किलोमीटर का सफर तय करेंगे बाबा

वहीं, दूसरे दिन बागेश्वर बाबा 17 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। धीरेंद्र शास्त्री 9 दिन में बागेश्वर धाम से रामराजा मंदिर ओरछा तक 160 किमी का सफर करेगी। धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में मध्य प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, सरकार में मंत्री दिलीप अहिरवार, विधायक राजेश शुक्ला, ललिता यादव और पूर्व विधायक प्रदुम सिंह लोधी शामिल हुए।