उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया है। सड़क पर खड़ी एक बस से टेम्पो ट्रैवलर जा टकराई, जिसके बाद उसके परखच्चे उड़ गए। कई लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में 4 लोगों की वहीं मौत हो गई, 6 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

पुलिस का कहना है कि गाड़ी ड्राइव करते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से टेम्पो सड़क किनारे खराब खड़ी टूरिस्ट बस में घुस गया। टेम्पो ट्रेवरल में 18 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में एक महिला और तीन पुरुषों की मौत हो गई है, वहीं 2 लोगों को इलाज के लिए लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: 'जब तक वह मिली, तब तक मर चुकी थी', भगदड़ पर चश्मदीदों की आपबीती

गाड़ी छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर
ट्रैवलर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की जान बच गई है, वह गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। जिस बस से टक्कर हुई, वह छत्तीसगढ़ से वृंदावन के रास्ते अयोध्या जा रही थी। ट्रेवलर भी महाराष्ट्र से अयोध्या की ओर जा रही थी। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं, पूरी गाड़ी चकनाचूर हो गई है।


यह भी पढ़ें: एडवांस्ड एंटी ड्रोन सिस्टम की तलाश में सेना, जरूरत क्यों पड़ी?

कैसे हुआ हादसा?
बाराबंकी के एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, 'बस छत्तीसगढ़ से अयोध्या जा रही थी। वह खराब हो गई थी, जिसकी मरम्मत की जा रही थी। अयोध्या की ओर जा रही एक ट्रैवलर बस उसी से जा टकराई। ट्रैवलर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की रास्ते में मौत हो गई। यात्रियों को दूसरी गाड़ियों से भेजा जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा जा रहा है।'