गाजियाबाद की लोनी विधानसभा से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मामले में यूपी के गौतमबुद्ध नगर में गोमांस की बरामदगी के बाद गुर्जर गुस्से में हैं। दरअसल, जिले के दादरी में चार करोड़ रुपये का अवैध मांस पकड़ा गया, जिसके बाद बीजेपी विधायक अफसरों पर भड़क गए। 

 

विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े अफसर पैसा लेकर गोहत्या की मंजूरी दे रहे हैं। गुर्जर ने यहां तक कह दिया कि जो हालात हैं इस सरकार के दौरान बना गिए हैं वैसा तो मुगलशासन के दौरान भी नहीं था। 

अधिकारियों पर भड़के गुर्जर

बीजेपी विधायक ने घटना पर बयान देते हुए कहा कि आक्रोशित हूं और मन व्यथित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौरक्षा के लिए कान्हा गौशाला बनवाकर गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के काम कर रहे है लेकिन वहीं दूसरी तरफ गौतमबुद्धनगर में पुलिस की नाक के नीचे गौतस्करों के सिंडिकेट के द्वारा 300 टन यानी 8 हजार से ज्यादा गौमाताओं का कत्ल कर एकत्र कर लिया जाता है और प्रशासन को भनक तक नहीं लगती। यह हम सभी की ऊपर कलंक है।

सीबीआई की जांच 

 

उन्होंने कहा, 'यह सिंडिकेट बड़े अधिकारियों के संरक्षण में कई राज्यों में फैला है। इस सिंडिकेट के खुलासे के लिए उच्चस्तरीय समिति या पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराया जाना जरूरी है जिससे गौमांस का पैसा खाने वाले अधिकारियों पर रासुका लगाई जा सके और इनको सजा दिलाई जा सके।'

 

उन्होंने आगे कहा कि इस हृदय को व्यथित करने वाले विषय को लेकर अगले हफ्ते गौपालक की धरती गौतमबुद्धनगर पर होने वाले गौ रक्षा संगठनों की पंचायत को मेरा समर्थन है, आवश्यक है कि हम गौरक्षा के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ें।

17 नवंबर को पकड़ा गया प्रतिबंधित मांस 

बता दें कि 17 नवंबर को दादरी क्षेत्र के लुहारली टोल पर प्रतिबंधित मांस की तस्करी का खुलासा हुआ था। पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक को 9 नवंबर को कुछ स्थानीय लोगों ने रोका। उसमें प्रतिबंधित गाय का मांस होने की बात कही गई और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। दादरी पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद सभी नमूनों को मथुरा स्थित प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया। प्राप्त रिपोर्ट में मांस को प्रतिबंधित घोषित किया गया।

सभी आरोपी गिरफ्तार

वहीं, इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान पूरन जोशी, मोहम्मद खुर्शिदुन नबी, अक्षय सक्सेना, शिव शंकर, और सचिन को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा है। इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही जारी है।