बीजेपी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर एक बार फिर से निशाना साधने की कोशिश की है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस अंदरूनी कलह से जूझ रही है। पूनावाला ने इमरान मसूद के उस बयान का उदाहरण दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें राहुल गांधी में कम विश्वास है और उन्होंने राहुल गांधी के बजाय प्रियंका गांधी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने की वकालत की।
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने लोकसभा में पार्टी के सदस्यों और लोगों का विश्वास भी खो दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शहजाद पूनावाला ने कहा, 'शहजाद पूनावाला से स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें राहुल गांधी में अब विश्वास नहीं रहा। राहुल हटाओ प्रियंका लाओ।' अब वह प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। रॉबर्ट वॉड्रा ने भी इसका समर्थन किया है।
कहा- राहुल ने सबका विश्वास खो दिया
पूनावाला ने आगे कहा, 'इसका मतलब है कि राहुल गांधी ने न सिर्फ लोगों का विश्वास खो दिया है, उनके सहयोगी भी उन्हें रिजेक्ट कर रहे हैं और अब जनपथ में भी समस्या दिख रही है। राहुल गांधी के पास न ही 'जनमत' है ही 'संगत' है और न ही 'जनपथ' से सपोर्ट है।' पूनावाला ने कहा कि ओडिशा कांग्रेस नेता मोहम्मद मुकीम के निलंबन से यह बात सिद्ध हो चुकी है कि राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी में विश्वास खो दिया है।
मोहम्मद मुकीम के बयान का किया जिक्र
उन्होंने कहा, 'कुछ दिन पहले ओडिशा के कांग्रेस नेता मोहम्मद मुकीम ने कहा था कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके लीडरशिप पोजीशन से हटा दिया जाना चाहिए और उनकी जगह पर प्रियंका गांधी को लाया जाना चाहिए। इसके बाद उन्हें तुरंत पार्टी से निकाल दिया गया था। इससे पूरी तरह साफ है कि राहुल गांधी में किसी का भी विश्वास नहीं है।'
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने भी कहा था कि यदि प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री कैंडीडेट के रूप में नियुक्त किया जाता है तो वह बिल्कुल अपनी दादी इंदिरा गांधी की तरह ही मजबूती से हर बात के लिए प्रतिक्रिया देंगी।
