कस्टरम को तेजी से सर्विस उपलब्ध कराने की होड़ में हर बिजनेसमैन शामिल है। चाहें वह ग्रॉसरी डिलीवरी की बात हो चाहे
ब्लिंकिट अपने 10 मिनट डिलीवरी सर्विस के लिए जाना जाता है। लेकिन ग्रॉसरी की डिलीवरी 10 मिनट में तो लोग काफी दिनों से ले रहे हैं लेकिन अब ब्लिकिंट ने एंबुलेंस सर्विस में 10 मिनट में देने का फैसला लिया है। कंपनी के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने इस बारे में जानकारी दी।
एक लंबे पोस्ट में उन्होंने कहा, 'हम अपने शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एम्बुलेंस सेवा प्रदान करने की समस्या को हल करने की दिशा में अपना पहला कदम उठा रहे हैं। आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी।
जैसे-जैसे हम इस सेवा का विस्तार और अधिक क्षेत्रों में करेंगे, आपको ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) एम्बुलेंस बुक करने का विकल्प दिखाई देने लगेगा।'
किस तरह की सर्विस दी जाएगी
अपनी तरह की अनूठी आपातकालीन परिवहन सेवा की घोषणा करते हुए, ब्लिंकिट के सीईओ ने कहा कि सभी एम्बुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक उपकरणों से सुसज्जित होंगी, जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, डिफिब्रिलेटर, स्ट्रेचर, मॉनिटर और आवश्यक आपातकालीन दवाएं और इंजेक्शन शामिल हैं।
हर एम्बुलेंस में ड्राइवर के अलावा एक प्रशिक्षित पैरामेडिक और एक असिस्टेंट भी होगा।
कितना लगेगा पैसा
हालांकि ढींढसा ने यह नहीं बताया कि इस सेवा पर कितना खर्च आएगा, लेकिन उन्होंने कहा कि नई शुरू की गई सेवा का लक्ष्य "लाभ कमाना नहीं है"।
उन्होंने कहा, 'हम इसे काफी सस्ती दर पर कस्टमर पर उपलब्ध करा रहे हैं और इस वास्तविक समस्या के दीर्घकालिक समाधान के लिए निवेश कर रहे हैं। हम इस सर्विस को धीरे-धीरे बढ़ा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि हम अगले दो सालों में कई बड़े शहरों में बढ़ाएंगे।'
यह दूसरी नई सेवा है जिसे ब्लिंकिट ने इस सप्ताह लॉन्च किया है। इससे पहले, सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने एक बड़े ऑर्डर फ्लीट की घोषणा की थी।
उन्होंने वाहनों की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'ये सभी इलेक्ट्रिक वाहन हैं जिन्हें सभी बड़े (इलेक्ट्रॉनिक्स/पार्टी ऑर्डर) ऑर्डर को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है। वर्तमान में दिल्ली और गुरुग्राम में उपलब्ध हैं। जल्द ही इसे अन्य शहरों में भी लॉन्च किया जाएगा।'
कैसे बुक कर सकेंगे
कस्टमर ब्लिंकिट ऐप के माध्यम से सीधे एम्बुलेंस बुक कर सकेंगे। उपलब्ध होने के बाद, उपयोगकर्ताओं को ब्लिंकिट ऐप पर 'प्रिंट' विकल्प के बगल में एम्बुलेंस आइकन दिखाई देगा।
विकल्प पर क्लिक करके, यूज़र्स अपना एड्रेस ऐड कर सकते हैं जहां वे एम्बुलेंस बुलाना चाहते हैं और जहां वे जाना चाहते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे किराने का सामान खरीदते हैं या ब्लिंकिट की प्रिंटिंग सेवाओं का उपयोग करते हैं।