उत्तर प्रदेश में नोएडा के बहलोलपुर गांव में एक बिल्डिंग ढह जाने से मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। माना जा रहा है कि बिल्डिंग के पास एक नींव खोदी जा रही थी इसी की वजह से बिल्डिंग ढह गई. खबर के मुताबिक मौके पर पुलिस की टीम और अन्य सहायता दल पहुंच गए हैं।
मामला थाना सेक्टर 63 का बताया जा रहा है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 18 नवंबर को सेक्टर 63 के पास थाना क्षेत्र हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी। इसी दौरान नींव खोदते समय बगल के मकान की दीवार गिर गई.