पंजाब के मोहाली में शनिवार को एक 4 मंजिला इमारत के ढह जाने से करीब 15 लोगों के इसमें दबे होने की आशंका है. प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

 

ताजा जानकारी के मुताबिक मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस भी तैनात कर दी गई है.

 

मामला गुरुद्वारा सोहना साहिब के पास करीब साढ़े चार बजे घटित हुई. इस बिल्डिंग में तीन मंजिलों पर पीजी था और ग्राउंड फ्लोर पर जिम चल रहा था. अभी तक की जानकारी के मुताबिक दुर्घटना का कारण बिल्डिंग के बगल में हो रही खुदाई को बताया जा रहा है.

 

जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग के बगल में बेसमेंट में खुदाई चल रही थी जिसकी वजह से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई, संभवतः  इसी की वजह से बिल्डिंग ढह गई.

 

CM बोले- दोषियों पर कार्रवाई करेंगे

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि पूरा प्रशासन और अन्य बचाव कार्य में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैं प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं, प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हुआ हो, दोषियों पर कार्रवाई भी करेंगे. लोगों से अपील है कि प्रशासन का सहयोग करें. 

 

10 साल पुरानी थी बिल्डिंग

स्थानीय लोगों के मुताबिक बिल्डिंग 10 साल पुरानी थी. मोहाली के एसएसपी दीपक पारिख ने कहा कि अभी टीमें रेस्क्यू में लगी हुई हैं. जो लोग दबे हैं उनकी तेजी से तलाश की जा रही है.