स्कूल के एक इवेंट की तैयारी करने के दौरान दौड़ते वक्त एक बच्चे की मौत हो गई। मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है। घटना शुक्रवार की सिरौली गांव की है। मोहित चौधरी नाम का यह बच्चा स्कूल में एक स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहा था।

 

अचानक हो गई मौत

बच्चे ने अपने दोस्तों के साथ दो राउंड दौड़ लगाई लेकिन उसके बाद वह गिर गया। अधिकारियों के मुताबिक बाकी के बच्चों ने उसके परिवार वालों को इस बात की सूचना दी। परिवार के लोग वहां दौड़े दौड़े आए और आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

पिता की सड़क दुर्घटना में हो चुकी मौत

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित के स्कूल में खेल प्रतियोगिता 7 दिसंबर को होनी थी। पुलिस के अनुसार, लड़के के पिता की अगस्त में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

 

अलीगढ़ में ही एक लड़की की हो चुकी है मौत

इसी तरह की एक घटना में, पिछले महीने अलीगढ़ के अराना गांव में दौड़ते समय दिल का दौरा पड़ने से ममता नाम की 20 वर्षीय लड़की की भी मौत हो गई थी।

अलीगढ़ में पिछले 25 दिनों में कम से कम तीन और लोगों को दिल का दौरा पड़ा है।