उत्तर भारत के कई राज्यों में इन दिनों शीत लहर, घना कोहरा और बढ़ता प्रदूषण लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार नए साल की शुरुआत बारिश के साथ हो सकती है, जिससे साल का पहला दिन ठिठुरन भरी ठंड लेकर आएगा। बारिश के बाद प्रदूषण में कुछ कमी आने की उम्मीद है और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा। पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल की शुरुआत में एक बार फिर घने कोहरे के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसी को देखते हुए विभाग ने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही जनवरी के पहले सप्ताह में दिन के तापमान में गिरावट बनी रहने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें- AI से फोटो बनाकर राष्ट्रपति से अवॉर्ड ले लिया? IAS नागार्जुन गौड़ा ने दिया जवाब

उत्तर भारत के कई राज्यों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-NCR में 1 जनवरी 2026 को बारिश की संभावना है। विभाग ने कहा है कि साल के पहले दिन कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही मौसम विभाग ने 1 जनवरी से घने कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया हैजनवरी के पहले सप्ताह में तेज सर्दी के कारण गलन बढ़ने की संभावना हैपंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा, जो 1 जनवरी तक जारी रह सकता है

 

वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर रहने के कारण साल 2025 के अंत में बारिश नहीं हो पाई। हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में करीब 18 साल बाद ऐसा दिसंबर आया है, जब मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। बारिश में देरी की वजह से प्रदूषण का स्तर भी कम नहीं हो पा रहा है और किसान अब भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो रही है, जो नए साल तक जारी रहने की उम्मीद है। वहीं, 31 दिसंबर को पंजाब और हरियाणा में भी बारिश का अनुमान लगाया गया है।

 

यह भी पढ़ें- 1991 में नौकरी गई, 2024 में मौत हुई, अब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि गलत हुआ

दिल्ली में घना कोहरा

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार खराब बना हुआ है। राजधानी का AQI बहुत खराब से खराब श्रेणी में पहुंच गया है और कई इलाकों में यह 400 के पार दर्ज किया गया है। घने कोहरे के कारण फ्लाइट और ट्रेन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं जबकि कई जगहों पर विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई है।

 

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोहरा और प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही पहाड़ी राज्यों में यात्रा करते समय विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है।