कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ के साथ हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। पटियाला में 13 मार्च की रात पंजाब पुलिस की ओर से राजिंदरा अस्पताल के बाहर ढाबे पर कर्नल पुष्पिंदर बाठ पर पुलिस की ओर की गई मारपीट मामले को लेकर सेना और पंजाब पुलिस आमने सामने आ गई हैं।

 

पटियाला में पंजाब पुलिस कर्मियों द्वारा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ पर किए गए हमले को लेकर कर्नल पुष्पिंदर की पत्नी जसविंदर कौर बाठ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रविवार को मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, 'रक्षा मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि हमें न्याय मिलेगा और मामले में जांच की जाएगी। एसआईटी को चौथी बार बदल दिया गया है।'

 

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, 11 डिब्बे बेपटरी, 7 घायल

 

एसएचओ का नाम लेने से डर रहे SSP

 

कोर ने आगे कहा, 'पटियाला के एसएसपी नानक सिंह मामले में कुछ एसएचओ का नाम लेने से डर रहे हैं, हम उनसे न्याय की उम्मीद कैसे कर सकते हैं? हमें कोर्ट और राजनाथ सिंह के आश्वासन पर भरोसा है।'

 

सेना का पूरा सम्मान करती है पुलिस- DGP

 

मारपीट की घटना के बाद पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा है कि इस घटना में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस सेना का पूरा सम्मान करती है। पंजाब पुलिस ने सेना के साथ मिलकर कई ऑपरेशन किए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि इस मामले में गठित एसआईटी से डे-टू-डेट केस की प्रोग्रेस के बारे में रिपोर्ट ली जा रही है।

 

बता दें कि कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाठ से मारपीट के मामले में थाना सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में 21 मार्च को एफआईआर दर्ज की गई थी। कर्नल बाठ के अपने बयान में उन पुलिस अधिकारियों के नाम और उनकी भूमिकाओं के बारे में बताया है, जिन्होंने उन पर हमला किया था।