यूपी के कानपुर में पूर्व क्रिकेटर अमित मिश्रा और उनके घरवालों के खिलाफ पत्नी ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। अमित मिश्रा की पत्नी का आरोप है कि इस उत्पीड़न में उनके घरवाले भी शामिल रहे हैं। अपने साथ हुई हिंसा के खिलाफ उन्होंने 1 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है।

अमित मिश्रा की पत्नी ने जिला अदालत में यह तहरीर दी है। अमित मिश्रा की पत्नी पेशे से मॉडल हैं। अमित मिश्रा कानपुर के बिरहाना रोड के पास रहते हैं। अमित मिश्रा की पत्नी ने पूरे परिवार के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह इंडियन टीम के लिए खेल चुके क्रिकेटर अमित मिश्रा नहीं है, उन्होंने खुद X पर पोस्ट करके कहा है कि लोग गलती से उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि वह, उस अमित मिश्रा से अलग हैं।  

'50 हजार हर महीने मेंटिनेंस की मांग'
कोर्ट ने अमित मिश्रा के परिवार को नोटिस जारी किया है। केस की अगली सुनवाई 26 मई को होगी। अमित मिश्रा की पत्नी ने हर महीने 50 हजार रुपये, गहने और साझी गृहस्थी में रहने का अधिकार मांगा है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में हुई मैच फिक्सिंग? RR का नाम, हंगामे की पूरी कहानी

'10 लाख कैश और गाड़ी नहीं दी तो मारा'
पीड़िता का आरोप है कि दहेज में 10 लाख रुपये कैश और होंडा सिटी की डिमांड पूरी नहीं हो पाई, सिर्फ इसलिए ही उसे प्रताड़ित किया गया। ससुराल के लोगों ने विदाई करने से इनकार कर दिया था। विदाई तब हुई जब कथित तौर पर अमित मिश्रा के ससुराल पक्ष ने ढाई लाख रुपये दिए। अमित मिश्रा के पिता, मां, भाई, भाभी और बहन के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज हुआ है। 



'घरवालों के उकसाने पर मारते थे'
गरिमा तिवारी का आरोप है कि अमित मिश्रा के साथ वह आरबीआई कॉलोनी स्थित घर में वह रहती थीं। वहां आकर ससुराल पक्ष के लोग प्रताड़ित करते थे। अमित मिश्रा भी कथित तौर पर अपने घरवालों के उकसाने पर आकर गरिमा के साथ मारपीट करते थे, गाली देते थे। अमित मिश्रा पर दूसरी लड़कियों के बात करने, पत्नी की कमाई छीनने और धोखा देने के आरोप हैं। 

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस ने KKR को दिया 199 रनों का लक्ष्य, गिल ने ढाया कहर

'खुदकुशी की कोशिश भी कर चुकी हैं गरिमा तिवारी'
 गरिमा का कहना है कि उन्होंने अमित मिश्रा की इन हकरतों से परेशान होकर खुदकुशी की कोशिश भी की। उन्होंने फिनायल पीकर खुदकुशी करने की कोशिश भी की थी। घरवालों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में एडमिट करा दिया, तब जाकर जान बची। मानसिक तौर पर उत्पीड़ित होने के बाद वह अवसाद में गईं और काम भी छूट गया।