कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट (UG) परीक्षा स्थगित हो गई है। अब 13 मई से परीक्षाएं शुरू होंगी। NTA कहा कि परीक्षा अब 13 मई से आयोजित की जाएगी और शहर की सूचना देने वाली पर्चियां सात मई तक जारी की जाएंगी। परीक्षा बृहस्पतिवार को शुरू होने वाली थी, लेकिन एजेंसी ने विषयवार डेट शीट की घोषणा नहीं की थी।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने NEET एग्जाम हाल ही में कराया है। 2024 में NEET परीक्षा को लेकर सवाल उठाए गए थे। बार-बार दावा किया जा रहा था कि पेपर लीक हो रहा है, एनटीए इसे रोकने में फेल हो रही है। अब CUET UG परीक्षा को 13 मई तक टालने का फैसला किया गया है।

देश में ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के सीयूईटी-यूजी पहली परीक्षा मानी जाती है। इस साल रिकॉर्ड 13.5 लाख लोगों ने फॉर्म भरा था। बीते साल से परीक्षा के तरीके में बदलाव करते हुए परीक्षा केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर Live: पाक पर हमला, आतंकियों पर आग बरसा रही भारतीय सेना

CUET-UG का फॉर्मेट क्या है?
CUET-UG 2025 परीक्षा 37 विषयों के लिए होगी। हर विषय की परीक्षा 60 मिनट की होगी और इसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। हर दिन 2 से 3 शिफ्ट में परीक्षा होगी, जो परीक्षा केंद्रों की स्थिति पर निर्भर करेगा। पिछले साल इस परीक्षा में करीब 13.48 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। इस बार NTA ने पहले की तरह कोई आधिकारिक डेटशीट जारी नहीं की है। 

सिटी इंटिमेशन स्लिप के जरिए परीक्षा की जानकारी दी जाएगी, जिसमें परीक्षा केंद्र का शहर और संभवतः विषय-वार परीक्षा की तारीखें होंगी। देरी से जानकारी मिलने के कारण छात्रों और अभिभावकों को यात्रा और रहने की व्यवस्था करने में परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें: भारत और ब्रिटेन के बीच हुआ मुक्त व्यापार समझौता, PM मोदी ने की घोषणा

कितनी भाषाओं में होगी परीक्षा?
अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू।

CUET-UG की शर्तें क्या हैं?
 CUET-UG 2025 के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों को उस विश्वविद्यालय या संस्थान की आयुसीमा की शर्त को पूरा करना होगा, जहां वे आवेदन करना चाहते हैं।