दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है जिसको देखते हुए शुक्रवार को जीआरएपी प्रतिबंधों को लागू कर दिया गया है। यह प्रतिबंध अगले आदेश तक लागू रहेगा। बीते दिनों से दिल्ली का AQI 400 से ऊपर बना हुआ है। कई जगहों में वायु प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 5वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

 

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि प्रदूषण का स्तर बढ़ने से प्राइमरी स्कूल की क्लासेस को अगले आदेश तक ऑनलाइन कर दिया गया है। 16 नवंबर यानी आज दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जबकि  नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और एनसीआर के अन्य इलाकों में लगातार चौथे दिन धुंध की घनी चादर छाई रही। 

 

शादीपुर का एक्यूआई 457

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, शनिवार सुबह 9 बजे दिल्ली शादीपुर का एक्यूआई 457 दर्ज किया गया। नरेला (449), वजीरपुर (441) और जहांगीरूरी (445) कुछ ऐसे इलाके हैं जहां दिल्ली में सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। यहां वायु गुणवत्ता 400 से अधिक हो गई है, जो गंभीर श्रेणी में आती है।

 

बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने प्राइवेट बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, निजी बीएस III पेट्रोल और बीएस IV डीजल वाहनों को सड़कों पर चलने से प्रतिबंधित कर दिया गया है और उल्लंघन करने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। एनसीआर के शहरों से दिल्ली आने वाली डीजल और पेट्रोल अंतरराज्यीय बसों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
  
प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए क्या किया जा रहा ?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि परिवहन विभाग ने उल्लंघनकर्ताओं को पकड़ने के लिए 84 टीमें और 280 अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है।इसी के साथ मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रदूषण के स्तर को देखते हुए यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सरकारी कार्यालयों के लिए अलग-अलग समय की घोषणा की। एक्स पर एक पोस्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के कार्यालय सुबह 9 बजे से शाम 5.30 बजे तक, दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे।

 

क्या जल्द कम होगा दिल्ली में प्रदूषण? 

खबरगांव ने IMD प्रवक्ता डॉ. सोमा सेन रॉय से फोन पर बातचीत की। उन्होंने बताया कि अनुमान के मुताबिक, आने वाले 4-5 दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि, जब हमने उनसे पूछा कि दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर लगभग कितने दिनों में कम हो जाएगा तो उन्होंने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।