दिल्ली में ठंड के साथ-साथ प्रदूषण भी अपने चरम पर है। दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी में औसत AQI 421 पर है। केंद्र सरकार के 'समीर ऐप' के आंकड़े बता रहे हैं कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता खराब स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में एक बार फिर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-4 लागू हुआ है। ग्रेटर नोए़डा में AQI 398, गाजियाबाद में 382 और गुरुग्राम में 380 तक पहुंच गया है। इन शहरों की तुलना में फरीदाबाद का AQI 258 है। 

दिल्ली के करीब 37 इलाकों में प्रदूषण पॉइंट बने हैं, जिनके जरिए प्रदूषण की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अब एक बार फिर से जगह-जगह दिल्ली में वाटर गन के जरिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है। आनंद विहार, बुराड़ी और बवाना जैसे इलाकों में AQI के आंकड़े डरा रहे हैं। यहां स्थितियां गंभीर से अति गंभीर श्रेणी में बनी हुई हैं। 

सुबह-सुबह दिल्ली में AQI के आंकड़े क्या हैं?

 

इलाका AQI
जेएलएन स्टेडियम 414
लोधी रोड 312
मुंडका  436
नरेला 446
ओखला 437
पटपड़गंज  447
अलीपुर 454
आनंद विहार 467
अशोक विहार 459
आया नगर 355
बवाना  467
बुराड़ी क्रॉसिंग 449
CRRI मथुरा रोड 431
दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी 448
दिलशाद गार्डन  320
जहांगीरपुरी  468


दिल्ली में क्यों लागू हुआ GRAP-4?
दिल्ली में लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स खराब स्तर पर पहुंच रहा है। केंद्र सरकार ने सेंटर फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) को दोबारा GRAP का स्टेज-4 लागू करना पड़ा है। जैसे ही AQI का स्तर 400 पर पहुंचता है, इसे लागू करना अनिवार्य हो जाता है। CAQM ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर तत्काल GRAP-4 लागू किया है। 5 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने CAQM को GRAP-4 के तहत लागू प्रतिबंधों में ढील की इजाजत दी थी। दिल्ली में बारिश के बाद हवा सामान्य हुई थी। 

GRAP-4 के तहत क्या करें, क्या न करें?
- निर्माण और विध्वंस की गतिविधियों पर रोक
- प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों को दिल्ली के बाहर रोकना।
- केवल जरूरी सामानों वाले बड़े वाहनों के आने की इजाजत।
- 10वीं और 12वीं क्लास को छोड़कर हाइब्रिड मोड में जाने के आदेश।