दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच प्रदूषण का स्तर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार इस दिसंबर का सबसे प्रदूषित दिन रहा। एक्सपर्ट का कहना है कि दिल्ली के हालात इतने खराब हैं कि लोग हर सांस के साथ अपने अंदर जहर डाल रहे हैं। समझिए आप हर दिन 21 सिगरेट पी रहे है।
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। धूप नहीं निकलने के कारण सुबह से शाम तक कंपकपी वाली ठंड बनी रही। गुरुवार को दिल्ली का सबसे ठंडा इलाका नरेला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री तक दर्ज किया गया।
कोहरे से भरी आज की सुबह
आज सुबह भी कोहरे के साथ-साथ स्मॉग का असर देखने को मिला। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग और घना कोहरान बना रहेगा। वहीं, शाम और रात में धुंध छाया रह सकता है। बात करें प्रदूषण की तो दिल्ली हर दिन गैस चैंबर में तब्दील होती जा रही है। यहां सांस लेना दूभर हो गया है।
सांस के मरीजों और बुजुर्गों व बच्चों को हो रही परेशानी
प्रदूषण के कारण सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीजों और बुजुर्गों व बच्चों को हो रही है। हवा की गति कम होने के साथ ही वायु गुणवत्ता अति गंभीर क्षेणी में दाखिल हो गई है। सुबह सात बजे से दिल्ली का प्रदूषण स्तर गंभीर ही बना हुआ है। 21 और 22 दिसंबर को यह बेहद खराब स्तर पर पहुंच सकता है। पूर्वानुमान के अनुसार, छह दिनों तक प्रदूषण का एक्यूआई बेहद खराब से खराब स्तर पर रहेगा।