जोरदार भूकंप के झटकों के साथ आज दिल्लीवालों की सुबह हुई। रिक्टर पैमान पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया जिससे सभी की नींद उड़ गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह करीब 5.35 बजे आए भूकंप का केंद्र धौला कुआं में दुर्गाबाई देशमुख कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन के पास था और 5 किलोमीटर की गहराई पर था।

 

भूकंप के तेज झटकों के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद की कई ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग बाहर निकल आए। कई लोग कुछ देर बाहर इंतजार करने के बाद वापस अंदर चले गए। 

 

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

भूकंप के बारे में लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन पोस्ट करना शुरू कर दिया। हालांकि, कई लोग ऐसे भी थे जो भूकंप से बिल्कुल अंजान थे और गहरी नींद में सो रहे थे। कई लोगों ने बताया कि वह पहली बार बिना अलार्म के सुबह जाग गए। वहीं, अन्य ने बताया कि खिड़की से लेकर दरवाजे तक सबकुछ हिल रहा था।

 

 

कई यूजर्स डर गए क्योंकि 4.0 तीव्रता का भूकंप होने के बावजूद, झटके काफी शक्तिशाली थे। एक व्यक्ति ने एक्स पर पोस्ट किया, 'दिल्ली में पहले कभी ऐसा भूकंप महसूस नहीं किया गया। यहां तक ​​कि पहली मंजिल भी हिल रही थी।'जबकि एक एक्स यूजर ने सवाल किया, 'यह 4 रिक्टर था?'

 

यह भी पढ़ें: बच जाती कई लोगों की जान, रेलवे की किन गलतियों की वजह से मची भगदड़?

'पहली बार ऐसा झटका आया'

एक एक्स यूजर ने ट्वीट किया, 'मैंने पहली बार इस प्रकार का झटका महसूस किया है, मेरा बिस्तर सचमुच हिल रहा था।' एक अन्य यूजर ने भी अपने घर के अंदर का वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'दिल्ली में भूकंप।'

 

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गाजियाबाद के एक निवासी ने कहा, 'भूकंप बहुत तेज था। मैंने पहले कभी ऐसा महसूस नहीं किया था। पूरी इमारत हिल रही थी।' एक अन्य ट्वीट में कहा गया, 'जो अलार्म से भी नहीं जागते थे, उन्हें आज भगवान के अलार्म ने जगा दिया।' एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'पहली बार बिना अलार्म के जाग गया।'

 

पीएम मोदी, अरविंद केजरीवाल और आतिशी ने भी किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई शीर्ष राजनीतिक नेताओं ने दिल्ली में आए भूकंप पर अपनी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'दिल्ली और आस-पास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सभी से शांत रहने और सुरक्षा सावधानियों का पालन करने तथा संभावित झटकों के प्रति सतर्क रहने का आग्रह किया जाता है। अधिकारी स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं।' भूकंप के कुछ ही मिनटों बाद, दिल्ली पुलिस ने भी एक्स पर जाकर लोगों से किसी भी आपातकालीन सहायता के लिए 112 डायल करने का आग्रह किया। 

 

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके, 4.0 तीव्रता का भूकंप

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घबराए यात्री

भूकंप के तेज झटकों के कारण नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेनों में सवार होने का इंतजार कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गई, जहां शनिवार को भीड़भाड़ के कारण मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई। पत्रकारों से बात करते हुए एक यात्री ने बताया कि जब भूकंप आया तो वह वेटिंग लाउंज में था। उसने कहा, 'वहां से सभी लोग भागकर बाहर आए। ऐसा लगा जैसे कोई पुल टूट गया हो।'

यात्री चिल्लाने लगे, हड़कंप मच गया

एक अन्य यात्री ने कहा, 'हमें ऐसा लगा जैसे यहां रेलगाड़ी चल रही हो... सबकुछ हिल रहा था।' इस बीच, स्टेशन पर मौजूद एक विक्रेता ने बताया कि लोग चीखने लगे और हर जगह हड़कंप मच गया। उन्होंने कहा, 'भूकंप बहुत तेज था, काउंटर हिल रहे थे। ग्राहक डर के मारे चीखने लगे। बहुत तेज आवाज भी हुई, ऐसा लगा जैसे कोई बड़ी कार दुर्घटना हुई हो।' बता दें कि अभी तक किसी को भी चोट या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।