साइबर धोखाधड़ी के एक मामले की जांच के लिए गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम दिल्ली के ब्रिजवासन इलाके में पहुंची थी। इस दौरान उनपर हमला किया गया। इसमें ईडी के अतिरिक्त निदेशक घायल हो गए।

 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, ईडी की टीम साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले की जांच के सिलसिले में बिजवासन में छापेमारी के लिए गई थी। वहां पहुंचने पर, अशोक शर्मा नाम के संदिग्ध और उसके परिवार ने ईडी की टीम पर हमला कर दिया। घटनास्थल से मिली तस्वीरें सामने आई है जिसमें टूटे हुए फर्नीचर का टुकड़ा देखा जा सकता है। इस मामले को लेकर ईडी की टीम स्थानीय पुलिस स्टेशन पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

ED की हाई-इंटेंसिव यूनिट (HIU) ने की छापेमारी

इस मामले में जांच एजेंसी ने कहा, 'वहां पांच लोग थे और उनमें से एक मौके से भाग गया। परिसर को सुरक्षित कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज की जा रही है। घटना में ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक घायल हो गए।' ईडी ने कहा कि रेड हाई-इंटेंसिव यूनिट (HIU) ने यह छापेमारी एक जांच के बाद की थी। जांच में फ़िशिंग घोटाला, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और अंशकालिक नौकरी घोटाले सहित हजारों साइबर अपराधों से अवैध धन की लूट का खुलासा किया गया है। 

 

इतने घोटालों का हुआ खुलासा 

ED की हाई-इटेंसिव यूनिट ने आज भारत भर में संचालित एक बड़े साइबर अपराध नेटवर्क से कथित रूप से जुड़े टॉप चार्टर्ड अकाउंटेंट को निशाना बनाकर व्यापक तलाशी शुरू की। ईडी ने कहा कि छापेमारी एक जांच के बाद की गई, जिसमें फ़िशिंग घोटाले, क्यूआर कोड धोखाधड़ी और अंशकालिक नौकरी घोटाले सहित हजारों साइबर अपराधों से अवैध धन की लूट का खुलासा हुआ।