दिल्ली में शुक्रवार शाम को आई तेज धूल भरी आंधी और बारिश से कई फ्लाइट्स डायवर्ट और कैंसिल हुए। इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। बारिश और तेज आंधी के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। शुक्रवार शाम से शनिवार सुबह तक 50 से अधिक उड़ानें देरी से चलीं, लगभग 25 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया और 7 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। खराब मौसम के कारण उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, जिससे यात्रियों को कठिनाई हुई।
सोशल मीडिया पर IGI एयरपोर्ट की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे है जिसमें लोग फ्लाइट्स की देरी को लेकर शिकायत करते नजर आ रहे है। टर्मिनल-3 पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं, कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर हवाई अड्डे की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई है।
यह भी पढ़े: कुल्लू में टूटा पुल, NH-305 पर यातायात ठप; फंसे सैकड़ों लोग
एयर इंडिया को किया टैग, टर्मिनल-3 पर भीड़
एक यात्री ने सोशल मीडिया पर टर्मिनल-3 के गेट नंबर 42A की तस्वीर शेयर की है। उसने एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, 'एयरपोर्ट पर भगदड़ जैसे हालात हैं। विपुल ने लिखा कि टर्मिनल 3 पर हालत गंभीर है। रात भर से फंसे यात्री परेशान हो रखे हैं। सुबह 8 से ज्यादा फ्लाइट्स की बोर्डिंग गेट नंबर 2 से करवाई जा रही है जिससे अफरातफरी जैसे हालात बने हुए है। विपुल ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को भी टैग किया और इस मामले को देखने की अपील की है।
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने दी यात्रियों को सलाह
शुक्रवार शाम को दिल्ली-NCR में आई तेज धूल भरी आंधी और बारिश के कारण 7 उड़ानों को कैंसिल करना पड़ा, वहीं 15 से अधिक उड़ानों का रूट बदल दिया गया। हवाई अड्डे के संचालक दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने शाम 7:15 बजे एक पोस्ट में कहा, 'दिल्ली में खराब मौसम की वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ानों के बारे में ताजा जानकारी के लिए अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।'