वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्तरां में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। यह आग रजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूरी रेस्टोरेंट में लगी थी। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
समाचार एजेंसी PTI को अतुल गर्ग ने बताया कि, 'हमें दोपहर 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।'
इमारत से धुएं का विशाल गुबार उठा
आग लगने के बाद इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे आस-पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गई। अधिकारियों ने आग बुझाने के काम को आसान बनाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। दिल्ली अग्निशमन सेवा ने आग की घटना का एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें इलाके की इमारत से धुएं का विशाल गुबार उठता देखा गया।