दिल्ली और NCR इलाके में मौसम का मिजाज इस समय अचानक बदल गया है। 28 जून को तेज उमस और गर्मी के बाद अचानक बारिश की हलचल शुरू हो गई, जिससे मौसम का खेल पूरे शहर में साफ नजर आने लगा है। आइए, IMD अपडेट के आधार पर जानते हैं क्या बदला है मौसम में और आने वाले दिनों में क्या-क्या हो सकता है।
सुबह की उमस और दोपहर में राहत मिलती बारिश
IMD के अनुसार, 28 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान लगभग 39.9°C तक पहुंचा और हवा में नमी भी अधिक बनी रही। दोपहर के बाद आस-पास बादल घिर आए और शाम तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई थी।
बारिश ने गर्मी को कुछ राहत जरूर दी है, लेकिन उमस अभी बनी हुई थी।
हवाओं की रफ़्तार 30–40 किमी/घंटा तक पहुंच सकती थी, और गरज-चमक के साथ यह बढ़कर 50 किमी/घंटा तक भी पहुंची ।
यह भी पढ़ें: 'हॉरर फिल्मों में ऐसा होता है' कोलकाता गैंगरेप केस पर BJP
IMD का येलो अलर्ट और अगले कुछ दिन
- IMD ने येलो अलर्ट जारी किया था, जो दर्शाता है कि बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं से सावधान रहने की जरूरत है ।
- यह अलर्ट शनिवार और रविवार तक लागू था और कहा गया था कि बादलों के कारण तापमान करीब 36–38°C तक रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 28°C के आसपास बना रहेगा
- हवा की रफ़्तार पीक पर होने पर 30–50 किमी/घंटा तक जा सकती है।
आगे का हाल: सोमवार से फिर बारिश
IMD ने चेतावनी दी है कि 29 जून और 30 जून को बारिश और तूफानी हवा का दौर जारी रहेगा, जिससे 30 जून सबसे तेज़ बारिश का दिन हो सकता है
इसके बाद 1 से 3 जुलाई तक हल्की से मध्यम बारिश और गरजभरी दुपहरियों की उम्मीद है ।