देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार की सुबह लोगों को बारिश से कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पूरे हफ्ते दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। बुधवार की सुबह लगभग नौ बजे हुई बारिश से जहां लोगों को एक तरफ उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो दूसरी तरफ दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी और दक्षिण पूर्वी दिल्ली में भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। खास बात यह है कि हर बारिश में पानी से लबालब भर जाने वाला मिंटो ब्रिज इस बार दरिया नहीं बना। यहां यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

 

 

लगभग पूरी दिल्ली में बारिश हो रही है। पड़ोसी शहर गाजियाबाद और नोएडा में भी बारिश के साथ मौसम सुहाना हो चुका है। मंगलवार को भी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव का सामना लोगों ने किया था। जुलाई महीने में दिल्ली में 136.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। पिछले साल जुलाई में 203 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। सामान्य तौर पर दिल्ली में जुलाई महीने में 209.7 मिमी बारिश होती है। मतलब अभी दिल्ली में सामान्य से भी कम बारिश हुई है। 

 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने मध्य प्रदेश के सीहोर, बैतूल, होशंगाबाद, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोनी, शहडोल और कटनी जिले में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

 

जलभराव पर सियासत भी तेज

दिल्ली में भारी बारिश के बाद सियासत भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कई वीडियो साझा किया। इसमें दावा किया कि दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हैं। आम आदमी पार्टी ने लिखा, 'आज सुबह हुई बारिश के बाद पश्चिमी विनोद नगर इलाके की सड़क (NH 24) पूरी तरह जलमग्न हो गई है। सीएम रेखा गुप्ता जी कहां है आपकी प्रॉपर प्लानिंग? जलभराव को लेकर आपने मीडिया में बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थीं लेकिन आज पूरी दिल्ली डूबी हुई है और आप अपने मायामहल में आराम फरमा रहीं हैं। जनता अब सड़कों पर स्विमिंग कर रही है और सभी बीजेपी नेताओं को भी तैराकी के लिए बुला रही है।'