दिल्ली और NCR में गुरुवार सुबह तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटके सुबह 9:04 बजे आए और कुछ सेकंड तक रहे। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 4.4 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर था, जो दिल्ली से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। भूकंप के झटके नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत होने की खबर नहीं है।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) ने जनता के लिए 'X' पर क्या करें और क्या न करें की सूची भी पोस्ट की है, जिसमें भूकंप से पहले, उसके दौरान और उसके बाद क्या करना है, यह भी शामिल है।