भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन सीटों पर 19 जून को वोट डाले जाएंगे और 23 जून को मतों की गिनती की जाएगी। ये पांचों विधानसभा सीटें या तो किसी विधायक के इस्तीफे या फिर निधन की वजह से खाली हुई थीं। अब जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें गुजरात की कादी और विसावदर, केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट शामिल हैं।
किसी का निधन तो किसी ने दिया इस्तीफा
गुजरात में विसावदर सीट इसलिए खाली हुई क्योंकि वहां के आम आदमी पार्टी के विधायक भूपतभाई भयानी ने इस्तीफा दे दिया था और बाद में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। वहीं, कडी सीट जो अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है, वह बीजेपी विधायक करसनभाई सोलंकी के निधन की वजह से खाली हुई है।
केरल की नीलांबुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां के निर्दलीय विधायक पी.वी. अनवर ने इस्तीफा दे दिया था। पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट कांग्रेस विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन के कारण खाली हुई। इसी तरह पश्चिम बंगाल की कालीघाट सीट तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक नसीरुद्दीन अहमद के फरवरी में दिल का दौरा पड़ने से निधन के बाद खाली हो गई, इसलिए वहां उपचुनाव कराया जा रहा है।