तेलंगाना के खम्मम जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में एक सहायक प्रोफेसर पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्र को नाई की दुकान पर ले जाकर उसका सिर मुंडवा दिया। इस घटना को लेकर सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना 12 नवंबर की बताई जा रही है।

 

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री, दामोदर राजा नरसिम्हा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के निर्देश दिए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

सीनियर्स ने दिया बाल कटवाने का सुझाव

सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना रैगिंग का मामला नहीं है। शुरुआत में, कुछ सीनियर छात्रों ने हॉस्टल में फर्स्ट ईयर के छात्र से कहा कि उसकी हेयरस्टाइल मेडिकल कॉलेज के लिए उचित नहीं है और उसे बाल कटवाने चाहिए।

असिस्टेंट प्रोफेसर ने मुंडवा दिया सर

छात्र ने अपने बाल छोटे करवाए, लेकिन फिर एंटी-रैगिंग कमेटी के प्रभारी सहायक प्रोफेसर, जो हॉस्टल में रहते हैं, ने कहा कि उसकी हेयरस्टाइल अजीब लग रही है। इसके बाद वे छात्र को नाई की दुकान पर ले गए और उसका सिर मुंडवा दिया।

 

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद, कॉलेज प्रिंसिपल ने सहायक प्रोफेसर को हॉस्टल से हटाने का आदेश दिया और मामले की जांच के लिए एक कमेटी गठित की। प्रिंसिपल ने कहा कि सहायक प्रोफेसर का ऐसा व्यवहार उचित नहीं था। वहीं, सहायक प्रोफेसर का कहना है कि उनका उद्देश्य छात्र को अनुशासित करना था, न कि अपमानित करना।