भारतीय प्राइवेट एयरलाइन कंपनी इंडिगो की पिछले चार दिनों से फ्लाइट डिले ने भारतीय एविएशन इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया हैदेश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर लाखों लोग फ्लाइट कैंसल होने और डिले होने की वजह से परेशान हैंसोशल मीडिया पर कई एयरपोर्ट पर लोगों के सब्र का बांध भी टूटता हुआ दिखाई दिया और उन्होंने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की

 

इस अफरा-तफरी के बीच, सोशल मीडिया पर एक पुरुष यात्री को इंडिगो के हेल्प डेस्क पर मदद मांगते हुए दिया गया हैयात्री परेशान होकर चिल्लाते हुए अपनी बेटी के लिए सैनिटरी पैड देने की गुजारिश कर रहा हैवीडियो में यात्री कह रहा है, 'सिस्टर, मेरी बेटी को सैनिटरी पैड चाहिएउसे ब्लडरहा है... उसे पैड चाहिए, दे दो' वायरल वीडियो में स्टाफ पैद नहीं दे पाया, जिसके बाद वह आदमी हेल्प डेस्क पर हंगामा करता हुआ दिख रहा है

 

यह भी पढ़ें: इंडिगो से परेशान हो गए यात्री, अब DGCA ने वापस लिया रोस्टर वाला नियम

दिल्ली एयरपोर्ट का है वायरल वीडियो

वायरल वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का बताया जा रहा है। वीडियो में एयरपोर्ट पर व्याप्त तनाव भरे माहौल को साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिसमें यात्री फ्लाइट की जानकारी न मिलने और जरूरी चीजों के न मिलने पर निराशा जाहिर कर रहे हैं।

 

 

 

इंडिगो को मिली राहत

इस बीच इंडिगो को राहत मिल गई हैडायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) के जिन नियमों की वजह से 4 दिन से उड़ानें रद्द हो रही थीं, उन नियमों को अब वापस ले लिया हैDGCA ने यह नियम ऐसे वक्त वापस लिए हैं, जब लगातार चौथे दिन इंडिगो की सैकड़ों उड़ानें रद्द हुई हैंदेशभर के सभी बड़े एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी का माहौल है और यात्री लगातार परेशान हो रहे हैं

 

यह भी पढ़ें: पुतिन के साथ उनके मंत्री तक टोयोटा फॉर्च्यूनर में ही क्यों बैठे?

 

पिछले चार दिनों में इंडिगो की 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैंइन कैंसलेशन का असर दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों पर पड़ा है, जहां से सैकड़ों जाने और आने वाली फ्लाइट्स तेजी से कैंसल हो गई हैं