कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हिंसा प्रभावित संभल जाने की खबर के बीच गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस की बैरिकेडिंग लगी हुई है जिससे आम लोगों को भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। बढ़ती परेशानी को देखते हुए बुधवार को लोगों ने राहुल के खिलाफ जमकर नारे लगाए। यात्रियों ने गाजीपुर सीमा पर लोकसभा में विपक्ष के नेता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यात्रियों के बीच हाथापाई भी हो गई।
'जनता को क्यों परेशानी उठानी पड़ रही है?'
समाचार एजेंसी ANI ने गाजीपुर सीमा पर एक यात्री के हवाले से कहा, 'मुझे कुछ नहीं पता कि हमें क्यों रोका गया? अगर राहुल गांधी सड़क के दूसरी तरफ हैं तो यह सड़क क्यों अवरुद्ध है? जनता को क्यों परेशानी उठानी पड़ रही है?' एक अन्य यात्री ने कहा, 'हम बस इतना चाहते हैं कि हमारा रास्ता साफ हो जाए। मैं 80 साल का हूं। मैं दिल्ली से आ रहा हूं। मेरे भाई की मृत्यु हो गई है और मैं यहां से जाना चाहता हूं ताकि हम कम से कम उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें। हम कहां जाएंगे?'
बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल को भी संभल जाते समय गाजीपुर सीमा पर रोक दिया था। दरअसल, 24 नवंबर को संभल में एक मस्जिद के कोर्ट के आदेश पर हुए सर्वेक्षण को लेकर हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे।
'मेरा अधिकार-संभल जाना'
दिल्ली लौटने से पहले करीब दो घंटे तक राहुल और प्रियंका दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर रुके रहे। गाजीपुर सीमा पर रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने कहा, 'हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस मना कर रही है, हमें अनुमति नहीं दे रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है। मैंने कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं लेकिन उन्होंने इसे भी स्वीकार नहीं किया।'
'भाजपा ने राहुल की आलोचना की'
संविधान की एक प्रति दिखाते हुए उन्होंने कहा, 'हम संभल जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ। हम लोगों से मिलना चाहते हैं, लेकिन मुझे मेरा संवैधानिक अधिकार नहीं दिया जा रहा है। यह भारत है, जहां संविधान को खत्म करने की कोशिशें हो रही हैं। लेकिन हम लड़ते रहेंगे।' उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस की कार्रवाई की आलोचना की और इसे 'मुस्लिम वोट बैंक को खुश करने' के उद्देश्य से किया गया 'नाटक' बताया है।