हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और गायक रॉकी मित्तल (जय भगवान) के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। इससे हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा सियासी विवाद खड़ा हो गया है। यह एफआईआर हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली थाने में 13 दिसंबर को दर्ज की गई है।
एफआईआर में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 3 जुलाई, 2023 को कसौली के मंकी पॉइंट रोड पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के रोस कॉमन होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। कहा जा रहा है शिकायतकर्ता एक गायिका और अभिनेत्री है, जिसने दोनों नेताओं पर दुष्कर्म, झांसा देकर शोषण और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। हालांकि, मोहन लाल बड़ौली ने महिला के आरोपों का खंडन करते हुए उसे निराधार बताया है। वहीं, रॉकी मित्तल का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।
घटना 7 जुलाई 2023 की है
अपनी शिकायत में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यह घटना 7 जुलाई 2023 की है। रॉकी मित्तल ने उसे अभिनेत्री बनाने का झांसा दिया, जबकि मोहनलाल बड़ौली ने सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया। इन वादों के बहाने दोनों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी दी गई।
दोस्त के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने गई थी
साथ ही शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि वह जुलाई, 2023 को अपने एक दोस्त के साथ हिमाचल प्रदेश घूमने गई थी, तभी ये घटना उसके साथ हुई। शिकायतकर्ता ने आगे कहा कि वह अपने दोस्त के साथ आरोपियों से मिली थी। उसने कहा, 'उनमें से एक ने खुद को वरिष्ठ नेता मोहन लाल बड़ौली बताया, जबकि दूसरे ने खुद को गायक रॉकी मित्तल उर्फ जय भगवान बताया।'
साथ ही शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि बड़ौली और रॉकी मित्तल हम दोनों को बातचीत के लिए अपने कमरे में ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया, 'रॉकी मित्तल ने मुझसे कहा कि वह मुझे अपनी एलबम में बतौर हीरोइन साइन करेंगे। मोहन लाल बड़ौली ने मुझसे कहा कि वह मुझे सरकारी नौकरी दिलवाएंगे और कहा कि उनके बहुत ऊंचे स्तर के संबंध हैं।'
नग्न तस्वीरें और वीडियो भी खींचे
आरोप में कहा गया है कि 'दोनों ने हमारी तारीफ करनी शुरू कर दी। फिर उन्होंने हमें जबरन शराब पिलाई। इसके बाद उन्होंने मुझे परेशान करना शुरू कर दिया। मैंने विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने (दोस्त) को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी और उसे एक तरफ बैठा दिया और मुझे धमकाया कि अगर मैंने उनकी मांगें नहीं मानीं तो वे मुझे जान से मार देंगे। इसके बाद दोनों ने बारी-बारी से मेरे साथ दुष्कर्म किया। उन्होंने मेरी नग्न तस्वीरें और वीडियो भी खींचे।'
पुलिस क्या कर रही है?
पुलिस ने कहा है कि केस दर्ज होने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोलन जिले के एसपी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि यह एक संवेदनशील मामला है और पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है।