भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीचे देश के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में स्थित 32 हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों का संचालन 15 मई, 2025 तक के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नोटिस में बताया गया कि ये हवाई अड्डे 15 मई की सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेंगे।

 

पहले 24 हवाई अड्डों को 10 मई तक बंद किया गया था। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए इस समय को बढ़ाकर 15 मई तक कर दिया गया है। ये हवाई अड्डे उन इलाकों में मौजूद हैं जो पाकिस्तान की सीमा के पास हैं या जहां महत्वपूर्ण सैन्य अड्डे हैं।

 

यह भी पढ़ें: 3 एयर बेस पर भारत का मिसाइल अटैक, पाकिस्तानी आर्मी का दावा 

NOTAM के ज़रिए सूचना जारी

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) और अन्य संबंधित विमान एजेंसियों ने 'नोटिस टू एयरमेन' (NOTAM) के जरिए से यह सूचना जारी की है। इस अस्थायी रोक को 'ऑपरेशनल कारणों' से जोड़ा गया है। यह निर्णय 9 मई से 14 मई तक प्रभावी रहेगा और यह 15 मई को सुबह 5:29 बजे तक लागू रहेगा।

तनावपूर्ण हालात में लिया गया निर्णय

यह कदम भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। 7 मई को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और PoK में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए थे। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी, जिनमें 25 भारतीय और 1 नेपाली नागरिक शामिल थे।

 

हमलों के बाद पाकिस्तान ने सीमा पार से भारी गोलाबारी की, जिससे दोनों देशों के बीच हालात और गंभीर हो गए। इसी को देखते हुए हवाई यातायात पर सुरक्षा के लिहाज से यह बड़ा निर्णय लिया गया।

 

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में पाकिस्तान का फिर ड्रोन अटैक, सेना दे रही जवाब

बंद किए गए हवाई अड्डों की लिस्ट

  • अड़मपुर
  • अंबाला
  • अमृतसर
  • अवंतिपुर
  • बठिंडा
  • भुज
  • बीकानेर
  • चंडीगढ़
  • हलवारा
  • हिंडन
  • जैसलमेर
  • जम्मू
  • जामनगर
  • जोधपुर
  • कांडला
  • कांगड़ा (गगल)
  • केशोद
  • किशनगढ़
  • कुल्लू-मनाली (भुंतर)
  • लेह
  • लुधियाना
  • मुंद्रा
  • नलिया
  • पठानकोट
  • पटियाला
  • पोरबंदर
  • राजकोट (हिरासर)
  • सरसावा
  • शिमला
  • श्रीनगर
  • थोइसे
  • उत्तरलाई

इन हवाई अड्डों पर अभी कोई भी नागरिक उड़ान संचालित नहीं होगी। यह कदम एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।