भारत और पाकिस्तान के बीच 5वीं जंग शुरू हो गई है। 'ऑपरेशन सिंदूर' से बौखलाकर पाकिस्तान की सेना की तरफ से गुरुवार रात से ही बार-बार ड्रोन और मिसाइलों से सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की जा रही है, जिसका भारतीय सेना पूरी ताकत से जवाब दे रही है। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी सेना के हर ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि भारत ने भी काउंटर अटैक शुरू कर दिया है। अब भी LoC से सटे इलाकों में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो बताता है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
5 पॉइंट्स में समझें अब तक क्या-क्या हुआ?
- नापाक हरकतः पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार रात 8.30 बजे के आसपास से जम्मू, सांबा, बारामूला, कुपवाड़ा, उधमपुर, पठानकोट, जैसलमेर समेत बॉर्डर से सटे कई इलाकों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की।
- भारत का जवाबः पाकिस्तान ने सैन्य और रिहायशी ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी। हेडक्वार्टर इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (HQ IDS) ने बताया कि जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइलों ने निशाना बनाया जिसे भारत ने नाकाम कर दिया।
- घुसपैठ की कोशिश नाकामः जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में गुरुवार रात करीब 11 बजे बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास रात 11 बजे के आसपास एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम कर दिया गया।
- कूटनीति से घेरने की तैयारीः पाकिस्तान को कूटनीति से भी घेरा जा रहा है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार को ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, यूरोपियन यूनियन की वाइस प्रेसिडेंट कजा कलास और इटली के विदेश मंत्री एंटोनियो तजानी से बात की। जयशंकर ने साफ कर दिया कि भारत संयम बरत रहा है लेकिन हर हरकत का जवाब दिया जाएगा।
- अभी कैसे हैं हालातः सीमा से सटे इलाकों पर अब भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पाकिस्तान की सेना की तरफ से अब भी ड्रोन से अटैक करने की कोशिश की जा रही है। LOC के पास जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
भारत-पाकिस्तान तनाव पर पल-पल की अपडेट
Live Updates
May 09, 20:01
भारतीय सेना की जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई
नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय शहरों पर पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए ड्रोन हमलों के बाद भारतीय सेना जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई कर रही है।
May 09, 20:01
26 जगहों पर देखे गए ड्रोन
उत्तर भारत में बारामुल्ला से लेकर दक्षिण में भुज तक अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 26 जगहों पर ड्रोन देखे गए हैं। ये ड्रोन नागरिक और सैन्य ठिकानों को लेकर टारगेट करके दागे गए हैं। जिन स्थानों पर ड्रोन देखे गए उनमें बारामुल्ला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआर्बेट और लाखी नाला शामिल हैं।
May 09, 20:01
पाकिस्तानी ड्रोन ने फिरोजपुर के एक गांव को निशाना बनाया
पाकिस्तानी सेना ने पंजाब के फिरोजपुर में एक ड्रोन ने एक गांव को निशाना बनाया है। हमले में एक स्थानीय परिवार के सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज किया जा रहा है। जबकि, भारतीय सशस्त्र बल सभी हवाई खतरों को काउंटर-ड्रोन सिस्टम से ट्रैक करके निपटा रहे हैं। स्थिति को देखते हुए सेना त्वरित कार्रवाई कर रही है। सेना ने सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को घर के अंदर रहने, गैरजरूरी आवाजाही नहीं करने को कहा है। साथ ही स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी है। सेना ने कहा है कि लोगों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन सतर्कता और एहतियात बरतना जरूरी है।
May 09, 20:01
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति का जायजा लिया
उत्तर रेलवे के CPRO हिमांशु शेखर उपाध्याय ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम जालंधर से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद बयान दिया है। उन्होंने बताया, 'आज सुबह रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति का जायजा लिया। कई एयरपोर्ट बंद हैं इसलिए उन्होंने उन जगहों पर फंसे लोगों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने के निर्देश दिए हैं। जम्मू, उधमपुर और कटरा से दिल्ली के लिए 5 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। जो ट्रेन अभी दिल्ली पहुंची हैं, उसमें आईपीएल खिलाड़ी और उनके अधिकारी सवार थे। ये खिलाड़ी जालंधर से ट्रेन में सवार हुए थे।'
May 09, 20:01
श्रीनगर हवाई अड्डे और अवंतीपोरा एयरबेस पर ड्रोन हमले नाकाम
श्रीनगर हवाई अड्डे और अवंतीपोरा एयरबेस पर पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन हमले को वायु सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है।
May 09, 20:01
वैष्णों देवी धाम के कटरा में ब्लैकआउट
जम्मू-कश्मीर के कटरा में पश्चिमी सीमा पर कई स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद ब्लैकआउट हो गया। बता दें कि प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता वैष्णों देवी धाम कटरा की त्रिकुल के पहाड़ों पर स्थित है।
May 09, 20:01
अखनूर और राजौरी सांबा में भीषण लड़ाई
जम्मू-कश्मीर में आज फिर से पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है। अखनूर और राजौरी में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु सेना की एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही मार दिया है। पूरे इलाके में धमाकों की आवाज सुनी जा रही हैं। इसके अलावा जम्मू के सांबा में भारी गोलाबारी और विस्फोटों की आवाज सुनी जा रही हैं।
May 09, 20:01
सेना ने बॉर्डर पर S-400 सिस्टम, आकाश मिसाइलें तैनात कीं
भारत पर संभावित हमले को देखते हुए वायु सेना ने पाकिस्तान की हमले की कोशिशों को नाकाम करने के लिए बराक-8 मिसाइलें, एस-400 सिस्टम, आकाश मिसाइलें तैनात कर दी हैं।
May 09, 20:01
पीएम आवास पर उच्च स्तरीय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में पीएम आवास पर उच्च स्तरीय बैठक की है। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और सभी सशस्त्र बलों के प्रमुखों मौजूद रहे।
May 09, 20:01
सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया
जम्मू के सांबा सेक्टर में ब्लैकआउट है। इस बीच इलाके में धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। भारत की वायु रक्षा ने ब्लैकआउट के बीच पाकिस्तानी ड्रोन को रोक दिया है।
May 09, 20:01
हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के शहरों में सायरन की आवाजें
भारत-पाकिस्तान के बीच 8 मई को हुआ संघर्ष के बाद आज यानी 9 मई को जम्मू-कश्मीर सहित, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। अखनूर, जैसलमेर, अंबाला, पंचकूला, जोधपुर, बीकानेर में कंप्लीट ब्लैकआउट के साथ में सायरन की आवाजें सुनी गई हैं।
May 09, 20:01
जम्मू में आज फिर से ब्लैकआउट
जम्मू में आज फिर से ब्लैकआउट कर दिया गया है। पूरे जम्मू शहर में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
May 09, 15:23
एम्स दिल्ली में छुट्टियां रद्द
एम्स दिल्ली में छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आदेश के अनुसार, अगले आदेश तक किसी भी अधिकारी को चिकित्सा आधार को छोड़कर स्टेशन अवकाश सहित किसी भी तरह की छुट्टी नहीं दी जाएगी। इसके अलावा, पहले से स्वीकृत छुट्टी, अगर कोई हो, रद्द कर दी गई है और छुट्टी पर गए अधिकारियों को तुरंत अपनी ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया गया है।
May 09, 15:23
प्रधानमंत्री मोदी ने सशस्त्र बलों के पूर्व प्रमुखों से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच तीनों सेनाओं के पूर्व प्रमुखों सहित कई सेना के दिग्गजों के साथ बातचीत की। बैठक में सेना, वायुसेना और नौसेना के पूर्व प्रमुखों के अलावा देश की सेवा कर चुके अन्य सेवानिवृत्त अधिकारी शामिल रहे। दरअसल, 8-9 मई की रात को भारतीय सीमा में पाकिस्तान ने कई प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया, जिसका भारतीय सशस्त्र बलों ने जवाब दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है।
May 09, 15:23
PAK ने शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पाकिस्तान की तरफ से कल रात की गई ये भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की गई हैं। उन्होंने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया। पाकिस्तान द्वारा किए गए इन हमलों का पाकिस्तान द्वारा आधिकारिक और स्पष्ट रूप से हास्यास्पद खंडन उनके कपट का उदाहरण है।' विक्रम मिस्री ने कहा, 'अपनी हरकतों को स्वीकार करने के बजाय, पाकिस्तान ने यह बेतुका और अपमानजनक दावा किया कि भारतीय सशस्त्र बल अमृतसर जैसे अपने ही शहरों को निशाना बना रहे हैं और पाकिस्तान पर दोष मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। पाकिस्तान ने गलत सूचना फैलाई कि भारत ने ड्रोन हमले के जरिए ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाया, जो एक और सरासर झूठ है। पाकिस्तान सांप्रदायिक विवाद पैदा करने के इरादे से स्थिति को सांप्रदायिक रंग देने की पूरी कोशिश कर रहा है।'
May 09, 15:23
PAK ने शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि पाकिस्तान की तरफ से कल रात की गई ये भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर की गई हैं। उन्होंने कहा, 'भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को उसकी भाषा में पर्याप्त और जिम्मेदारी से जवाब दिया। पाकिस्तान द्वारा किए गए इन हमलों का पाकिस्तान द्वारा आधिकारिक और स्पष्ट रूप से हास्यास्पद खंडन उनके कपट का उदाहरण है।'
May 09, 15:23
अरुण जेटली स्टेडियम में बम की धमकी
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे संघर्ष के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और चेन्नई क्रिकेट स्टेडियम में बम की धमकी मिली है। पुलिस ने दोनों स्टेडियमों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
May 09, 15:23
पूरी राजधानी में 40-50 सायरन लगेंगे
दिल्ली सरकार ने किसी भी हवाई हमले की पूर्व जानकारी होने पर पूरी राजधानी में 40-50 सायरन लगाने का फैसला किया है। आईटीओ स्थित पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग में सायरन का परीक्षण किया गया। इस दौरान दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा मौजूद रहे।
May 09, 15:13
जयशंकर ने UK के विदेश मंत्री से की बात
विदेश मंत्री जयशंकर ने यूके के विदेश मंत्री डेविड लैमी से फोन पर बात की। दोनों के बीच आतंकवाद को लेकर चर्चा हुई।
May 09, 14:58
MHA का राज्यों को निर्देश
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अहम आदेश दिया है। गृह मंत्रालय ने राज्यों के मुख्य सचिवों से कहा है कि जरूरी एहतियाती उपाय के लिए सिविल डिफेंस रूल्स के तहत इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल करें।
May 09, 14:02
J-K में LG ने की लोगों से मुलाकात
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के कई इलाकों का दौरा कर रहे हैं। पाकिस्तान ने जम्मू के कई गांवों में घरों पर मोर्टार दागे हैं, जिससे बहुत नुकसान हुआ है।
May 09, 13:45
शिवराज भी कर रहे बैठक
तनाव के बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बैठक कर रहे हूं। बैठक में शिवराज ने कहा, 'हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ेंगे। हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया लेकिन नागरिकों पर नहीं। कृषि विभाग के तौर पर हमारी जिम्मेदारी खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है। हमारे कृषि भंडार भरे हुए हैं। गेहूं, चावल या बाकी अनाज हमारे पास पर्याप्त मात्रा है। जवान सीमा पर तैनात हैं और वैज्ञानिक खेतों में किसानों के साथ हैं।'
May 09, 12:26
रक्षामंत्री की अहम बैठक, अब आगे क्या?
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साउथ ब्लॉक में सीडीएस जनरल अनिल चौहान, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और रक्षा सचिव आरके सिंह के साथ स्थिति की समीक्षा की।
May 09, 11:19
सांबा में घुसपैठ का वीडियो आया
जम्मू के सांबा में रात के अंधेरे में पाकिस्तानी आतंकवादियों ने भारत में घुसपैठ करने की कोशिश की थी। BSF ने इस घुसपैठ को वहीं रोक दिया। BSF ने घुसपैठ की कोशिश करने वाले कम से कम 7 आतंकियों को मार गिराया।
May 09, 10:07
3 स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे
पाकिस्तान से तनाव अब गहराता जा रहा है। इस बीच रेलवे ने 3 स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। रेलवे ने बताया है कि जम्मू और उधमपुर से दिल्ली तक 3 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
May 09, 09:42
चंडीगढ़ में एयर रेड वॉर्निंग
चंडीगढ़ में हवाई हमले की चेतावनी आई है। चंडीगढ़ प्रशासन ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन से अलर्ट मिलने के बाद एयर रेड वॉर्निंग जारी की गई है। यह वॉर्निंग तब दी जाती है, जब किसी हवाई हमले का खतरा हो।
May 09, 09:29
कई घरों को पहुंचा नुकसान
पाकिस्तान की सेना ने रातभर LoC से सटे रिहायशी इलाकों पर हमले किए हैं। इनमें कई घरों को नुकसान पहुंचा है। सुबह होती है टूटे घरों की तस्वीरें और वीडियो सामने आने लगे हैं।
May 09, 08:10
बारामूला में भी कई घरों को नुकसान
पाकिस्तान सेना की तरफ से LoC पर सीजफायर तोड़ा गया। पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों पर मोर्टार दागे हैं। इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
May 09, 07:39
भारतीय सेना ने क्या कहा?
भारतीय सेना ने बयान जारी कर बताया कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान की सेना ने पूरी पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और कई अन्य हथियारों से हमला किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में LoC पर कई बार सीजफायर भी तोड़ा। ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया और सीजफायर उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
May 09, 07:20
पाकिस्तान की नापाक हरकतें सामने आईं
सुबह हो गई है और पाकिस्तान की नापाक हरकतें भी अब सामने आने लगी हैं। LoC से सटे गांवों में पाकिस्तान की सेना की तरफ से गोलीबारी के साथ-साथ गोलाबारी भी की। इससे कई घरों को नुकसान पहुंचा है। पुंछ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
May 09, 06:40
लोगों ने बताया- रातभर रहा ब्लैकआउट
पाकिस्तान से तनाव के बीच जम्मू में रातभर ब्लैकआउट रहा। एक स्थानीय ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि जम्मू में रातभर ब्लैकआउट रहा। इसके बाद ड्रोन उड़ने लगे, गोलियां चलने लगीं। हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। हमें हमारे प्रधानमंत्री और सेना पर पूरा भरोसा है।
May 09, 05:33
अमृतसर में लोगों से घरों में ही रहने की अपील
पाकिस्तान की सेना ने अमृतसर में भी कई हमले करने की कोशिश की थी, जिसे नाकाम कर दिया गया। अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। अमृतसर प्रशासन ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है।
May 09, 05:33
एयरपोर्ट्स पर बढ़ी सिक्योरिटी
भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ने के बाद भारतीय एयरपोर्ट्स पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) ने एयरपोर्ट्स की टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर की एंट्री पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही यात्रियों की जांच भी सख्ती से करने का आदेश दिया है। इसके बाद एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा एयर ने यात्रियों से डिपार्चर से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है। एयर इंडिया ने यह भी कहा है कि डिपार्चर से 75 मिनट पहले बोर्डिंग बंद कर दी जाएगी।
May 09, 05:33
कई राज्यों में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच कई राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है। दिल्ली में हाई अलर्ट है। दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, पश्चिम बंगाल और बिहार में भी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है।
May 09, 05:33
तनाव से अमेरिका ने खुद को किया अलग
भारत-पाकिस्तान में तनाव से अमेरिका ने खुद को अलग कर लिया है। फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा कि इससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है। वेंस ने कहा, 'हम दोनों पक्षों को शांति बरतने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं लेकिन हम युद्ध में शामिल नहीं होंगे। हम भारत से हथियार डालने को नहीं कह सकते। पाकिस्तान से हथियार डालने को नहीं कह सकते। हमें उम्मीद है कि यह एक बड़े युद्ध या परमाणु युद्ध में नहीं बदलेगा।'
May 09, 05:33
पंजाब में स्कूल बंद, छुट्टी रद्द
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब सरकार ने अगले तीन दिन तक स्कूल-कॉलेज सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है। बॉर्डर से सटे तरन तारन और फजिल्का में पटाखे जलाने पर भी रोक लगा दी गई है। चंडीगढ़ में भी सभी स्कूलों को शनिवार तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही पंजाब सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी को भी रद्द कर दिया है।
May 09, 05:33
जम्मू में फिर से ब्लैकआउट
पाकिस्तान की सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। उसकी तरफ से बार-बार हमला करने की नाकाम कोशिश हो रही है। इस बीच एक बार फिर जम्मू में ब्लैकआउट है। धमाकों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।
May 09, 05:33
ऑपरेशन सिंदूर से बौखला गया है पाकिस्तान
22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके जवाब में 7 मई को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर पाकिस्तान और PoK में बने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इससे पाकिस्तान बौखला गया है। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने LoC पर भी सीजफायर तोड़ा और मोर्टार दागे। अब गुरुवार रात को पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।