भारत ने पहलगाम अटैक का बदला ले लिया है। देर रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दी। इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन को तीनों सेनाओं ने मिलकर अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने साफ किया है कि यह हमले सैन्य ठिकानों पर नहीं, बल्कि आतंकी ठिकानों पर की गई है। भारत ने जिन जगहों पर हमला किया है, उनमें बहावलपुर भी शामिल है, जिसे जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ माना जाता है।
भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक की बात पाकिस्तान ने भी कबूल की है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया है कि PoK के मुजफ्फराबाद और कोटली के साथ-साथ पंजाब प्रांत के बहावलपुर में भारत ने मिसाइलें दागी हैं।
न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' को पूरी रात मॉनिटर करते रहे। भारत की इस एयरस्ट्राइक को 1971 के बाद सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। CNN ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 1971 की जंग के बाद यह पहली बार है जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर सबसे बड़ा हमला किया है।
यह भी पढ़ें-- ऑपरेशन सिंदूर Live: पाक पर हमला, आतंकियों पर आग बरसा रही भारतीय सेना
भारत ने पाकिस्तान पर कब किया हमला?
पाकिस्तान पर भारत की यह एयरस्ट्राइक बुधवार रात 1 बजे के आसपास हुई। भारतीय सेना ने रात 1 बजकर 44 मिनट पर इसकी जानकारी दी।
भारतीय सेना ने बताया, 'पाकिस्तान और उसके अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की योजना बनाई गई और अंजाम दिया गया।'
सेना ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है। सेना ने इस ऑपरेशन को 'नपा-तुला' और 'केंद्रित' बताया है।
कैसे हुआ पाकिस्तान पर हमला?
पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसियों से आतंकी ठिकानों की सटीक लोकेशन मिलने के बाद एयरस्ट्राइक की गई।
भारतीय सेना ने आतंकी संगनठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमला किया गया। ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं- आर्मी, एयरफोर्स और नेवी ने मिलकर अंजाम दिया है। एयरस्ट्राइक के लिए सटीक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, ताकि सीधे आतंकी ठिकानों पर हमला हो।
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कबूल किया है कि भारतीय सेना ने 24 मिसाइलें दागी हैं। हालांकि, उनका दावा है कि भारत ने पाकिस्तान और PoK में 6 जगहों पर हमले किए हैं।
यह भी पढ़ें-- 3 कैटगरी, 244 जिले, मॉक ड्रिल में कहां, क्या, कैसे होगा? समझिए
कहां हुई भारत की एयरस्ट्राइक?
भारत ने जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, उनमें से 4 पाकिस्तान और 5 PoK में थे। भारतीय सेना ने PoK में बाघ, कोटली, भीमबेर और चेक आमरू में हमला किया है। वहीं, PoK में मुजफ्फराबाद, गुलपुर, सियालकोट, मुरीदके और बहावलपुर में एयरस्ट्राइक की गई है।
बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर है। बहावलपुर 1999 से ही जैश का मजबूत गढ़ रहा है। 1999 में आतंकी मसूद अजहर को रिहा किया जाने के बाद बहावलपुर में ही जैश ने अपना हेडक्वार्टर बनाया।
वहीं, मुरीदके में आतंकी हाफिज सईद के लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर है। हाफिज सईद ने ही 2008 में मुंबई अटैक की साजिश रची थी। न्यूज एजेंसी PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत ने जैश के 4, लश्कर के 3 और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के 2 ठिकानों पर हमला किया है।
पाकिस्तान ने क्या दावा किया?
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक में 8 लोगों की मौत हो गई है। लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का दावा है कि पंजाब प्रांत के अहमदपुर ईस्ट में एक 3 साल की बच्ची की भी मौत हो गई है। PoK के कोटली में हुई एयरस्ट्राइक में 16 साल की लड़की और 18 साल के लड़के की मौत का दावा पाकिस्तान ने किया है।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने यह भी दावा किया है कि भारत के हमले के दौरान पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के 5 लड़ाकू विमान और एक ड्रोन को मार गिराया है। पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय सेना के 3 राफेल, 1 मिग-29 और 1 सुखोई-30 विमान को मार गिराया है।
पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विमान और ड्रोन को मार गिराने का दावा तो कर दिया लेकिन यह नहीं बताया कि इन्हें कहां और कैसे मारा है।