भारतीय सेना ने बुधवार की देर रात पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (Pok) में 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण एयर स्ट्राइक की। भारत के हमले में कई आतंकी ठिकाने ध्वस्त हो गए हैं, जबकि इसमें 26 लोगों की मौत हो गई है और 46 लोग घायल हैं। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया है। यह भारत की तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन है। भारत की एयर स्ट्राइक की गूंज पूरी दुनिया में फैल चुकी है।
भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमले का वीडियो जारी किया है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तान में बैठे आतंकियों में खौफ पैदा कर रहे हैं। वायु सेना का लड़ाकू विमान आसमान में से ही आतंकियों को नेस्तनाबूत कर रहे हैं।
50 से ज्यादा आतंकवादियों को मिलती थी ट्र्रेनिंग
भारतीय सेना ने कहा, कोटली आतंकी ठिकाने का एक वीडियो शेयर करते हुए सेना ने कहा, कोटली में अब्बास आतंकी शिविर लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आत्मघाती हमलावरों का ट्रेनिंग सेंटर था और इसमें 50 से ज्यादा आतंकवादियों को ट्र्रेनिंग दी जाती थी।
कोटली में गुलपुर आतंकी शिविर
पाकिस्तान के कोटली में गुलपुर में सेना ने एक आतंकी शिविर पर हमला किया। कोटली नियंत्रण रेखा (POJK) से 30 किलोमीटर दूर है। कोटली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का नियंत्रण केंद्र और बेस मैजूद है। सेना ने इसी को निशाना बनाया है। इसी जगह से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को दोबारा जीवित करने के लिए इस्तेमाल किया गया है। सेना ने यह हमला 7 मई 2025 की सुबह 1.08 बजे हमला करके नष्ट कर दिया।
ये हैं वो 9 ठिकानें जो बने भारत का शिकार
भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर जो मिसाइलें गिराई हैं उनमें मुजफ्फराबाद, बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, बाघ, गुलपुर, भिंबेर और शकरगढ़ शामिल हैं। बकायदा सेना की तरफ से इन हमलों का वीडियो शेयर किया गया है।
पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान के ठिकानों पर रात 1:44 बजे पर हमला किया। रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि भारत की पराक्रमी सेना ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है। भारतीय खुफिया एजेंसी RAW ने सभी टारगेट की पहचान की थी, जिसके बाद पूरी प्लानिंग के साथ लश्कर और जैश के ठिकानों पर हमला किया गया।