पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को खुली छूट दे दी है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अतातुल्लाह तरार ने भी दावा किया है कि अगले 24 से 36 घंटे में भारत सैन्य हमला कर सकता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स का दावा है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) की लीपा घाटी में एक मिलिट्री डिपो को उड़ा दिया है।
हालांकि, जांच में पता चलता है कि यह वीडियो भ्रामक और झूठी जानकारी के साथ वायरल किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वीडियो को फर्जी दावों के साथ शेयर किया जा रहा है, वह असल में 2022 का है। तब पाकिस्तान के सियालकोट में एक बड़ा धमाका हो गया था।
क्या दावा किया जा रहा है?
शुवांकर बिस्वास नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को X पर शेयर करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान के सियालकोट में एक मिलिट्री डिपो में भयानक विस्फोट। पाकिस्तान का मीडिया चुप है, जो बहुत कुछ बताता है।'
दावा किया जा रहा है कि मिलिट्री डिपो को भारतीय सेना ने हमला कर उड़ा दिया है। सोशल मीडिया पर तीन साल पुराने इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है।
क्या है इसकी सच्चाई?
PTI की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल वीडियो की जांच की और बताया कि इसे फर्जी दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
जांच के दौरान 20 मार्च 2022 की NDTV की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि उत्तरी पाकिस्तान के सियालकोट शहर में एक बड़ा विस्फोट हुआ है। धमाके की आवाज पंजाब प्रांत के कैंट एरिया तक सुनाई दी।
हिंदुस्तान टाइम्स पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया चैनल ARY न्यूज की भी एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में पाकिस्तानी सेना के हवाले से बताया था कि सियालकोट गैरीसन में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई थी। चूंकि यहां भारी मात्रा में गोला-बारूद रखा था, इसलिए आग की वजह से इसमें विस्फोट हो गया।
सर्च करने के दौरान और भी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिससे पुष्टि हुई कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो असल में 2022 का है। कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर सियालकोट में मिलिट्री डिपो को उड़ाए जाने का दावा फर्जी है।