रविवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक प्लेन क्रैश होते होते बच गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि प्लेन लैंड करने वाला था लेकिन फेंगल तूफान की वजह से चल रही तेज़ हवाओं और धुंध के कारण प्लेन लैंड नहीं कर पाया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इंडिगो फ्लाइट किस तरह से हवाओं से जूझता हुआ लैंड करने की कोशिश करता है लेकिन आखिरी में लैंड नहीं कर पाता और क्रैश होने जैसी स्थिति बन जाती है।
16 घंटे तक बंद था एयरपोर्ट
चेन्नई एयरपोर्ट को सुरक्षा के मद्देनज़र रविवार सुबह 4 बजे तक 16 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। हालांकि, बहुत सी फ्लाइट्स को देरी के कारण कैंसिल कर दिया गया। कम से कम 26 घरेलू और 26 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को कैंसिल किया गया है। फेंगल तूफान की वजह से 44 सेमी वर्षा देखने को मिली है जो कि पिछले 30 सालों में सर्वाधिक है।
किए गए सुरक्षा के इंतज़ाम
फेंगल तूफान की वजह से पुडुचेरी और चेन्नई में भारी बारिश हुई है और तेज़ हवाएं चल रही हैं। इसकी वजह से तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है। हालांकि, सरकार ने सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए हैं और कई राहत शिविर बनाकर तटीय प्रदेश के लोगों को वहां लाया गया है।
साथ ही एनडीआर और एसडीआरएफ की टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी सुरक्षा इंतजाम में लगी है।