भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने मिशन गगनयान को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। इसरो ने बताया कि दो भारतीय गगनयात्रियों ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के 'एक्सिओम-4 मिशन' के लिए अपनी ट्रेनिंग का शुरुआती चरण पूरा कर लिया है। 


दरअसल, एक्सिओम मिशन के लिए भारत के 2 गगनयात्रियों -प्राइम-ग्रुप शुभांशु शुक्ला और बैकअप-ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर को चुना गया है। दोनों ने पिछले अगस्त 2024 के पहले सप्ताह से अमेरिका में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। इसरो ने बताया कि गगनयात्रियों ने ट्रेनिंग का प्रारभिंक चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। 

मिशन से संबंधित सभी एक्टिविटी की गई पूरी

इसरो ने बताया कि इस ट्रेनिंग के शुरुआती चरण में गगनयात्रियों ने मिशन से संबंधित सभी एक्टिविटी को पूरा किया। इसमें स्पेसएक्स सूट की फिटिंग जांच से लेकर स्पेस का फूड टेस्ट शामिल था। इसके अलावा, ट्रेनिंग के दौरान गगनयात्रियों को 'स्पेसएक्स ड्रैगन' अंतरिक्ष यान और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की विभिन्न प्रणालियों से अवगत कराया गया। उन्हें अंतरिक्ष से फोटोग्राफी, डेली रुटीन और कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल के बारें में भी अवगत कराया गया। अंतरिक्ष एजेंसी ने बताया कि इस चरण में यात्रियों को आपात स्थितियों से निपटने की भी ट्रेनिंग दी। 

 

खाने की भी हुई ट्रेनिंग

एक्सिओम स्पेस ने इस बीच एक्स-4 मिशन के अतंरिक्ष यात्रियों को स्पेस का खाना भी टेस्ट कराया। इस ट्रेनिंग में अंतरिक्ष यात्रियों को उनके मिशन के दौरान मिलने वाले भोजन के बारें में बताया गया। सेशन के दौरान चालक दल के सदस्यों ने अपने भोजन को फिर से हाइड्रेट करना सीखा, जो माइक्रोग्रैविटी में भोजन का सेवन करने के लिए जरूरी है।