ऑपरेशन सिंदूर शुरुआत से ही चर्चा में रहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इसे अपनी कामयाबी बताया तो विपक्ष ने भी इसका समर्थन किया। पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस ने कई बार ये सवाल जरूर उठाए कि आखिर हमलावर पकड़े क्यों नहीं गए? अब ऐसे ही सवाल उठाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि ऐसा लगता है, जैसे कंप्यूटर में वीडियो गेम खेला गया हो। इस बयान पर बवाल होने के बाद नाना पटोले ने कहा है कि उनका पूरा बयान सुने जाने की जरूरत है। उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह ऑपरेशन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए वीडियो गेम है।

 

नाना पटोले ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'जो लोग सिंदूर उजाड़ने में महत्व रखते हैं, पहलगाम में जो 26 महिलाओं का सिंदूर उजाड़ा गया, उसके जो आतंकवादी थे, वे आजतक नहीं मिले। व्यापार के लिए ऑपरेशन सिंदूर रोका गया और उन्हीं के इशारे पर इसे रोका गया। विदेश मंत्री ने जो बयान दिया, उसमें भी यह बात स्पष्ट हुई कि पाकिस्तान को पहले ही बताया गया कि हम कौन सी जगहों को टारगेट कर रहे हैं, वहां से अपने लोगों को हटा दो। इसका मतलब है कि कंप्यूटर में जो छोटे बच्चे गेम खेलते हैं, वैसे ही गेम खेला गया। जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर छीना, उनके बारे में हमारे देश के प्रधानमंत्री ने क्यों नहीं बात रखी?'

 

यह भी पढ़ें- मंदिर में तोड़फोड़, सुलग उठा महेशतला, पश्चिम बंगाल के नए बवाल की ABCD

 

BJP ने याद दिलाया कांग्रेस का शासनकाल

 

उनके इस बयान पर महाराष्ट्र BJP ने कहा है, 'कांग्रेस की आदत हो गई है कि भारतीय सेना का अपमान करो और पाकिस्तान का समर्थन करो। सेना की ताकत को कांग्रेस 'बच्चों का वीडियो गेम' बता रही है। कांग्रेस के समय जब हर महीने देश के बड़े शहरों में बम धमाके होते थे तब कांग्रेस सरकार के लोग 'अमन की आशा' करते हुए कुछ नहीं करते थे और पाकिस्तान को लव लेटर भेजते थे। अब मोदी सरकार पाकिस्तान को 'ब्रह्मोस की भाषा' बता रही है, ऐसे में कांग्रेस का नाराज होना स्वाभाविक है क्योंकि पूरा मुद्दा तो पाकिस्तान से मिलने होने का है।'

 

यह भी पढ़ें: अधिकारी सुस्त, अनिल विज सख्त; 2 JE सस्पेंड, मेला प्रबंधन के खिलाफ FIR 

 

 

इस बयान के बाद एक चैनल ने नाना पटोले से सवाल भी पूछे। इस पर नाना पटोले ने कहा, 'पहले तो मैं अपने देश की सेना को सैल्यूट करूंगा। 11 साल से नरेंद्र मोदी पूरी दुनिया में घूम रहे हैं और देश की जनता का पैसा लुटा रहे हैं। आपदा के समय में कौनसा देश हमारे साथ खड़ा हुआ? क्या यह कंप्यूटर गेम जैसा नहीं है?' सवाल पूछे जाने पर नाना पटोले ने दोहराया, 'यह ऑपरेशन बीजेपी के लिए वीडियो गेम है, हमारे लिए नहीं है।'