भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सोमवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों के अनुसार, पिछले वीकेंड में उन्हें दो बार बेहोशी के दौरे पड़े थे। उनकी उम्र 74 साल है। कहा जा रहा है कि धनखड़ 10 जनवरी (शनिवार) को घर में वॉशरूम जाते समय दो बार बेहोश हो गए थे। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें जांच करवाने की सलाह दी। 

 

सोमवार को जब वे रूटीन चेकअप के लिए AIIMS गए तो डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत भर्ती करने का फैसला किया। अब वहां उनकी एमआरआई सहित पूरी जांच हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। पहले भी जगदीप धनखड़ कई बार सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान बेहोश हो चुके हैं।

 

यह भी पढ़ेंः 'इस चक्रव्यूह में कोई फंस गया तो...' 4 महीने में पहली बार क्या बोले जगदीप धनखड़?

दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने पिछले साल 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारण बताकर उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद से ही वह सार्वजनिक रूप से काफी कम दिखे हैं। हालांकि, उस वक्त कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं और राजनीतिक गलियारों में काफी हलचल हो गई थी। विपक्ष का कहना था कि उन्होंने किसी दबाव में आकर इस्तीफा दिया है।

कोई आधिकारिक बयान नहीं

जहां तक धनखड़ के स्वास्थ्य की बात है तो अभी तक उनके या उनके परिवार की ओर से उनकी मौजूदा हालत के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। डॉक्टर उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और जल्द ही जांच के नतीजे आने की उम्मीद है।