आजादी के 75 साल बाद अभी भी देश में ऐसे कई इलाके हैं, जो आजतक रेल नेटवर्क से नहीं जुड़े हैं। झारखंड के कई जिले इन्हीं इलाकों में से एक हैं, लेकिन जल्द ही राज्य के चार जिले आने वाले दिनों में रेल संपर्क से जुड़ जाएंगे। 

 

रेल मंत्रालय ने एक बयान में जानकारी देते हुए बताया कि खूंटी, सिमडेगा, गुमला और चतरा जिले रेल नेटवर्क से जुड़ेंगे। यह जिले रेलवे के रांची डिवीजन के अंतर्गत आएंगे। इस रेल परियोजना के लिए शुरूआती सर्वेक्षण रिपोर्ट पूरी कर ली गई है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दी गई है। 

 

रांची-लोहरदगा रेल लाइन से जुड़ेंगे

 

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, गुमला, खूंटी और सिमडेगा जिले मौजूदा रांची-लोहरदगा रेल लाइन से जुड़ेंगे। इसी तरह, चतरा को रांची-हजारीबाग रेल मार्ग के साथ रेलमार्ग से जोड़ा जाएगा।

 

160 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी

 

झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इस परियोजना के लिए सर्वेक्षण पूरा कर लिया है। डीपीआर के मुताबिक, लोहरदगा से गुमला तक 55 किलोमीटर, गुमला से सिमडेगा तक 43 किलोमीटर, हटिया से खूंटी तक 20 किलोमीटर और हजारीबाग से चतरा तक 42 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जाएगी। 

 

बता दें कि पिछले साल अगस्त 2024 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लगभग 6,500 करोड़ रुपये की तीन रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी थी। इसमें चार राज्यों- ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल के सात जिलों को कवर किया गया था। साथ ही रेलवे में दो नई लाइनें और एक मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना स्थापित करना शामिल था।